श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर बरगवां थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी द्वारा फरार आरोपियों स्थाई वारंटीओं गुंडा बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज तीन स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया गया है
बरगवां थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी को मुखबिर सूचना मिली की मारपीट के मामले में फरार चल रहा है स्थाई वारंटी श्यामलाल पिता रामकिशन निवासी पिपरा कसर गेट बाजार में घूम रहा है इस पर तत्काल एक टीम रवाना कर स्थाई वारंटी श्यामलाल नायक को गिरफ्तार किया गया स्थाई वारंटी श्यामलाल नाई ने वर्ष 2014 मे अपने पड़ोसी अनिरुद्ध प्रताप सिंह के साथ मारपीट की थी जिस पर थाना बरगवां में अपराध क्रमांक 511 कायम किया गया था जो न्यायालय से जमानत मिलने के बाद से लगातार फरार चल रहा था जिस पर आज गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया इसी तरह 1 वर्ष 2014 के प्रकरण में राम सिंह निवासी तेंदुआ को भी गिरफ्तार किया था न्यायालय पेश किया गया है एवं एक अन्य चोरी के प्रकरण में जारी स्थाई वारंटी में पवन निवासी बड़ोखर का स्थाई वारंट तमिल किया गया जो चोरी के प्रकरण में अपने दो अन्य साथियों के साथ लगातार फरार चल रहा था
उपरोक्त कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक डीआर सिंह प्रधान आरक्षक संतोष सिंह संजीत सिंह अरविंद चौबे उमेश अग्निहोत्री आरक्षक संजय परिहार गणेश रावत शामिल थे
चोरी सहित मारपीट के प्रकरण में 6 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी गिरफ्तार तीन स्थाई वारंट तामील-आंचलिक खबरे-अजय पांडेय
Leave a Comment
Leave a Comment