झुंझुनू।लोहिया सीनियर सेकंडरी स्कूल चिड़ावा में गत माह में आयोजित बोर्ड कक्षाओं के लिये प्री बोर्ड और अन्य कक्षाओं के लिये आयोजित विभिन्न परीक्षाओं में अपनी कक्षाओं में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों का सम्मान समारोह पूर्वक किया गया,समारोह के मुख्य अतिथि प्रबंध निदेशक राम सिंह नेहरा थे,कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक जगपाल सिंह यादव ने की,कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अभय सिंह बडेसरा,प्रिंसिपल प्रमोदिनी दुबे,सचिव प्रदीप नेहरा,प्रधानाचार्या प्रमिला झाझड़िया और पूर्णमल गजराज थे।समारोह में 12 वीं विज्ञान से गरिमा,कंचन,उत्कर्ष, गरिमा गौड़,सपना,सोनम,अमन 12 वीं कला संकाय से मनीषा,पूजा,कक्षा 12 वीं वाणिज्य से प्रीति शेखावत,कोमल शर्मा,कक्षा 11वीं विज्ञान से सचिन सिंह,पूजा,संदीप,दीपिका,निकिता,रौनक, खुशी,मुस्कान,कक्षा 11वीं वाणिज्य से अमन गोयल,मीतु,अंकिता,निधि जांगिड़,कक्षा 11वीं कला से निकिता,ज्योति,कक्षा 10 वीं के मुस्कान,योगेश,खुशी,अभय,मुस्कान, जिया,तमन्ना सहित सभी कक्षाओं की 98 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया,कार्यक्रम में अतिथियों ने सभी के प्रयत्नों को शानदार बताते हुए कठिन मेहनत कर आगामी परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करते रहने की प्रेरणा दी,कार्यक्रम का संचालन कॉमर्स व्याख्याता कन्हैया लाठ ने किया,कार्यक्रम में उपप्रधानाचार्य गुलझार खान,सरिता राव,संदीप राव,राजेन्द्र भास्कर,सुरेश यादव,नरेश कुमार,सुरेश भालोठिया, ओमप्रकाश बरबड़, प्रदीप सोनी आदि उपस्थित थे।