Rajasthan News : वैसे तो डॉक्टरों को धरती पर भगवान का दर्जा दिया जाता है, लेकिन राजस्थान में एक घटना सामने आयी है जिसमे डॉक्टर के घिनौने व्यवहार को लोगों के सामने उजागर कर दिया है। राजस्थान के झुंझुनू में सरकारी भगवानदास खेतान अस्पताल में एक जीवित व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम करके शव को फ्रीज़ में रखवा दिया गया । ढाई घंटे तक डीप फ्रीजर में रखने के बाद, जब मृतक को जलाने के लिया चिता पर रखा गया तो वह उठ कर बैठ गया और कुछ देर बाद चिता से निचे उतर आया। यह देखते ही चिता जलाने गए लोगो में भगदड़ मच गयी की भूत बन गया हालाँकि ऐसा कुछ भी नहीं था क्योकि वह व्यक्त सच में जिन्दा था। Rajasthan News
जानिए क्या है पूरा मामला? Rajasthan News
राजस्थान के झुंझुनू में स्थित राजकीय भगवानदास खेतान अस्पताल इस समय चर्चा में है। सरकारी भगवानदास खेतान अस्पताल के मेडिकल स्टाफ ने एक जिंदा व्यक्ति को डीप फ्रीजर में बंद कर दिया। जब मरीज को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान ले जाया गया और चिता पर लिटाया गया, तो डॉक्टरों की लापरवाही सामने आ गई। इस दौरान उसकी सांस फूलने लगी।
उसके शरीर में हरकत देखकर वहां मौजूद सभी लोग चौंक गए। इसके बाद उसे तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल उसका इलाज बीडीके अस्पताल में चल रहा है और बताया जा रहा है कि उसकी स्थिति सामान्य है। इसमें भगवानदास खेतान हॉस्पिटल की बड़ी लापरवाही रही है । और जिन्दा व्यक्ति का डॉक्टर टीम ने पोस्टमार्टम करके मृतक घोसित कर दिया गया। Rajasthan News
मृतघोषित का दूसरे हॉस्पिटल में चल रहा इलाज
जिस मरीज को डॉक्टरों ने मृत घोषित किया था, वह फिलहाल अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में उपचाराधीन है और उसकी स्थिति सामान्य है। जिला कलेक्टर रामावतार मीना के सुझाव पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव निशा मीना ने देर रात बीडीके पीएमओ डॉ. संदीप पचार, डॉ. योगेश कुमार जाखड़ और डॉ. नवनीत मील को निलंबित कर पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी। और कहा ऐसे डॉक्टरों को इलाज करने का कोई हक़ नहीं और ऐसी लापरवाही में जिम्मेदार लोगो को सख्त सजा मिलेगी। पुलिस टीम जांच में जुट गयी है और पता कर रही है इसमें डॉक्टर की लापरवाही है इसमें की ऑर्गन सेलर का हाँथ है। Rajasthan News
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े : माँ के अंदर नहीं थी ममता कर दिया अपने ही मासूम बच्चों का कत्ल!