Greater Noida News : जिला गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा में बादलपुर थाने क्षेत्र में एक कलियुगी मां को गिरफ्तार किया गया है।जिसने अपने 4 साल के बेटे और 6 साल की बेटी की हत्या कर दी थी । बताया जाता है कि महिला ने पहले एक मुस्लिम युवक से शादी की थी। वह मुस्लिम युवक हत्या के एक मामले में जेल में बंद था। उसके बाद वह उसे छोड़कर एक हिंदू युवक के साथ रहने लगी। उसके बाद उसे एक बेटा हुआ है। उस बेटे का पिता जेनेटिक रूप वह हिन्दू युवक था क्योंकि हिन्दू युवक के साथ काफी टाइम रिलेशन में रहने के बाद वह पैदा हुआ था। पुलिस का कहना है कि महिला का पहला पति जेल से छूटने के बाद उसे अपने साथ ले जाना चाहता था। इससे वह इतनी डर गई कि उसने अपने बच्चों की हत्या करने के बाद खुद भी जान देनी की कोशिश की।
Greater Noida में कलयुगी माँ ने कर दी गला घोटकर बच्चों की हत्या
Greater Noida पुलिस के अनुसार खेड़ा धरमपुर गांव में एक मां ने अपनी 6 साल की बेटी और 4 साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। दोनों की हत्या करने के बाद वह खुद भी आत्महत्या करना चाहती थी। इस बीच लोगों को इसकी जानकारी मिली और उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया। बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
लोगो का कहना है की कोई माँ अपने बच्चो को कैसे मार सकती है यह माँ नहीं कलयुगी माँ है और माँ का नाम बदनाम करने वाली एक पाखंडी औरत है इसे समाज में जीने का कोई हक़ नहीं मई न्यायालय से गुजारिश करुगा ऐसे लोगो को कड़ी से कड़ी सजा दे पर मौत नहीं क्यूंकि उसे अहसास होना चाहिए उसने कितना कलंकित काम किया है समाज में।
आरोपी कलयुगी माँ क्या था पूरा मामला?
महिला ने Greater Noida पुलिस पूछताछ में कबूल किया कि उसने अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ एक युवक से शादी की थी। उसके दो बच्चे हैं। एक लड़की जिसकी उम्र छह साल और एक बेटा जिसकी उम्र चार साल। हत्या के मामले में महिला के पहले पति को शादी के कुछ दिनों बाद गिरफ्तार कर लिया गया था और उसे जेल भेज दिया गया था । पति के जेल जाने के बाद महिला से किसी दूसरे युवक के साथ खेड़ा धरमपुर गांव में रहने लगी। उसके साथ उसका एक बेटा भी पैदा हुआ। इसी बीच महिला के पहले पति को जेल से रिहा कर दिया गया जब वह बाहर आया तो उसने अपने पत्नी से मिलने खेड़ा धरमपुर गया और वह यह चाहता था की अब ये महिला हमारे साथ रहे और उसे ले जाने के लिए बोला जिससे महिला नाराज हो गयी और वह जाना नहीं चाहती थी और वह उसे अपने साथ रहने के लिए दबाव बनाने लगा। इससे महिला नाराज हो गई। Greater Noida News
महिला ने अपने पहले पति के दो बच्चों की गला घोंटकर हत्या कर दी। मां ने बताया कि चूंकि उसका दूसरा पति उसके तीसरे बच्चे की परवरिश करेगा, इसलिए वह उसे मारना नहीं चाहती थी। महिला को डर था कि अगर वह उसके साथ नहीं गई तो उसका पहला पति उसे, उसके बच्चों और उसके दूसरे पति को मार देगा। आरोपी महिला को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। Greater Noida News
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े – IPL 2025 : क्या मेगा नीलामी में अनसोल्ड खिलाड़ी वापस आ सकते हैं? कहाँ हो रही प्लेयर्स की नीलामी