बल्लू साहू पर लगे गंभीर आरोप नदियों से सीना छलनी कर करते हैं अवैध कारोबार
सिंगरौली जी हां जिले में इन दिनों जोरों पर चल रहा अवैध बालू का कारोबार जी हां ऐसा ही मामला आज दिनांक को सिंगरौली जिला मुख्यालय महज कुछ ही दूर पर क्षेत्र रजमिलान क्षेत्र अंतर्गत जोरों पर चल रहा बालू का कारोबार नदियों का सीना छलनी कर किया जाता है व्यापार क्षेत्र के माफिया बल्लू साहू पर लगे गंभीर आरोप अजय कुमार सिंह (डब्बू सिंह) ने साफ शब्दों में कहा कि मेरे जमीन पर बल्लू साहू कर रहे अवैध बालू का व्यापार इनका क्षेत्र रजमिलान है लेकिन यह यहां से ना होकर रैला रंपा से कर रहे हैं अवैध बालू का कारोबार और खुलेआम धमकी देते हैं कि हम माइनिंग विभाग राय साहब की मिलीभगत से यह सब कर रहे हैं मेरा तो कोई कुछ कर नहीं सकता क्योंकि हम प्रशासन को माल देकर अवैध बालू का व्यापार करते हैं