19 जनवरी को निशुल्क चिकित्सा शिविर का कैम्प लगाया जाएगा-आँचलिक ख़बरें-धनंजय कुमार

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 169

इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन ओर युवा क्रांति रोटी बैंक के संयुक्त तत्वधान में गरीब असहाय बुजुर्ग और महिलाओं के लिए 19 जनवरी को निशुल्क चिकित्सा शिविर का कैम्प लगाया जाएगा । उक्त बातें वरुण प्रकाश श्री प्रकाश ऑर्नामेंट्स और इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन अध्यक्ष ने आज पत्रकारों के साथ प्रेसवार्ता में कही। श्री प्रकाश ने बताया कि यह शिविर का आयोजन सुबह 11 बजे विजय कुमार DIG और हरिकिशोर राय SP सारण करेंगे। चिकित्सक डॉ प्रियंका रानी पटना से डॉ अनामिका सिन्हा डेंटल छपरा से वही आई हॉस्पिटल से डाँ प्रदीप मिश्र सहित कई नाम चीन डॉक्टर इस शिविर में लोगो का मुफ्त में इलाज करेंगे। इस तरह से गरीबो महिलाओ के लिए यह शिविर का आयोजन किया जाना है।

Share This Article
Leave a Comment