शिष्या के साथ 8 माह तक दुष्कर्म करता रहा गुरु-आंचलिक ख़बरें-अली रजा

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2020 02 27 at 11.46.34 AM

भागलपुर से अली रजा की रिपोर्ट

सनहौला (भागलपुर) थाना क्षेत्र में एक प्राइवेट टीचर द्वारा अपनी शिष्या के साथ 8 माह तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है सातवीं कक्षा की 13 वर्षीय छात्रा के गर्भवती होने स्वजनों को घटना की जानकारी मिली छात्रा के माता-पिता ने सनहौला थाने में प्राइवेट टीचर संतोष साह पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है सनौला थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी संतोष साह को गिरफ्तार कर लिया गया है प्राथमिकी के अनुसार छात्रा मंदबुद्धि की हैजो पिछले 8 माह से ट्यूशन पढ़ने संतोष साह के यहां जा रही थी 2 दिनों पूर्व उसकी तबीयत अचानक खराब होने पर स्वजनो ने इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले गए जहां जांच में पता चला कि वह 5 माह की गर्भवती है। स्वजनो ने जब बेटी से पूछताछ की तो उसने बताया कि मास्टर साहब संतोष सर बाकी बच्चों को नीचे पढ़ाते थे और उसे छत पर ले जाकर पढ़ाते थे वहां कपड़े खोलकर गलत काम करते थे स्वजनो ंने संतोषा पर नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म कर उसे गर्भवती करने का आरोप लगाया है।

शर्मसार
गर्भवती होने पर सामने आया मामला आरोपित गिरफ्तार
संतोष साह के यहां ट्यूशन पढ़ने जाती थी सातवीं कक्षा की छात्र

Share This Article
Leave a comment