आगनबाडी के गरीब बच्चो को जरूरत की सामग्री वितरित-आंचलिक खबरे-अजय पांडेय

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2020 02 07 at 11.41.01 AM

सिंगरौली- कांग्रेसियों के पहल पर एनसीएल अमलोरी ने सीएसआर मद से आगनबाडी केंद्र ग्राम बिहरा के बखरिहवा टोला में गरीब बच्चो को स्कूली शर्ट -पैंट, स्वेटर, हार्लेक्स, क्रीम, खेलकूद की सामग्री, ड्राइंग सेट,किताब कापी जैसे जरूरत की सामग्री वितरित की गई, कांग्रेस के प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी ने कलेक्टर अनुरोध किया था कि गरीब बच्चों को जरूरत की सामग्री की आवश्यकता क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान प्रतीत हुई , उक्त संबंध में श्री अमित द्विवेदी ने कलेक्टर सिंगरौली को पत्र लिखकर ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यक सामग्री वितरित करने हेतु अनुरोध किया था जिस पर कलेक्टर सिंगरौली के निर्देशानुसार आगनवाड़ी केन्द्रो ग्राम बिहरा में गरीब बच्चो को एनसीएल अमलोरी द्वारा सीएसआर मद से गरीब बच्चो को आवश्यक सामग्री वितरण किये गए। आगनबाडी के नन्हे-मुन्ने बच्चों को जब अमलोरी एनसीएल द्वारा खेल सामग्री ,ड्राइंग बुक ,किताब कॉपी एवं स्वेटर, शर्ट -पैंट एवम अन्य आवश्यक वस्तुएं प्रदान की गई तब इन बच्चों के चेहरे खिलखिला ऊठे,उक्त अवसर पर प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी ने कहा कि सिंगरौली जिले में स्थापित कंपनियों द्वारा सामाजिक हित में गरीबों तक सभी योजना पहुंचाने का कमलनाथ सरकार का लक्ष्य है और उसी तारतम में यह कार्य किया जा रहा है ताकि क्षेत्र में कार्यरत कंपनियों का सीएसआर का फंड सही व गरीब लोगों तक पहुंच सके, उक्त अवसर पर प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी,रामशिरोमणि शाहवाल(प्रदेश उपाध्यक्ष) पिछड़ा वर्ग,अशोक शाह(पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष), ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू (प्रदेश उपाध्यक्ष),कामता बसौर(पूर्व जिला पंचायत सदस्य),अखिलेश पाण्डे (जिलाध्यक्ष) कांग्रेस विचारधारा संगठन ,जवाहर साह ,रामशंकर पनिका सहित एनसीएल से सीएसआर प्रमुख अमरेन्द्र कुमार , मनीष कुमार दुबे सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे,

Share This Article
Leave a Comment