बीईटी पिलानी का वार्षिक शिक्षा नीति प्रगतिशील अधिवेशन आयोजित-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2020 02 19 at 10.55.05 AM

झुंझुनू।बिरला एजुकेशन ट्रस्ट पिलानी के तत्वा वधान में मंगलवार को बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी के विजय सभागार में एक दिवसीय बीईटी पिलानी का वार्षिक शिक्षा नीति प्रगतिशील अधिवेशन का आयोजन भारतीय दूतावास के राजदूत डॉ. दीपक वोहरा के मुख्य वक्ता की उपस्थिति में आयोजित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता बिरला एजुकेशन ट्रस्ट पिलानी के निदेशक मेजर जनरल एसएस नायर ने की।विशिष्ट अतिथि बीईटी पिलानी के उपनिदेशक के के पारीक,बिरला म्यूजियम सेंटर पिलानी के निदेशक डॉ वी एन धोलाखंडी,बीईटी पिलानी जनसंपर्क अधिकारी कर्नल शौकत अली,बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी की प्राचार्या डॉ.एम कस्तूरी, बिरला स्कूल पिलानी के प्राचार्य संजय श्रीवास्तव,बिरला शिशु विहार पिलानी प्राचार्य पवन विशिष्ट,बिरला इंटरनेशनल स्कूल किशनगढ़ प्राचार्य डॉ एल के जैन,बिरला पब्लिक स्कूल श्रीगंगानगर प्राचार्या बबीता सिंह थे।सर्वप्रथम अतिथियों का विद्यालय प्राचार्य कैप्टन आलोकेस सैन के नेतृत्व में पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन व विधालय के छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना के साथ सम्मेलन का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर बीईटी निदेशक मेजर जनरल नायर ने अपने स्वागत भाषण में मुख्य अतिथि राजदूत डॉक्टर वोहरा सहित उपस्थित प्रबुद्ध जनसमूह का स्वागत करते हुए प्रगतिशील अधिवेशन की कार्यकर्मों की जानकारीयां दी। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉक्टर दीपक वोहरा ने अपने व्यक्तित्व प्रस्तुतीकरण से उपस्थित समस्त श्रोताओं को प्रेरित व उत्साहित किया।

WhatsApp Image 2020 02 19 at 10.55.05 AM 1उन्होंने अपने वक्तव्य में बताया कि भारत विश्व के चार सबसे शक्तिशाली देशों में शुमार है। तथा आर्थिक रूप से सुदृढ़ देशों में तृतीय स्थान पर है,उन्होंने बताया सबसे अधिक युवा शक्ति वाले देशों में भारत का प्रथम स्थान है। डॉक्टर वोहरा ने अपने विचार रखते हुए भारतीय होने पर गर्व जताया तथा समस्त भारतवासियों को गौरवान्वित होने का आह्वान किया।उन्होने इस मौके पर दूरदर्शन तथा अपने जीवन से जुड़े अनेक संस्मरण वक्तव्य प्रस्तुत किए।कार्यक्रम के दूसरे चरण में मुख्य वक्ता के रूप में रीता पी तनेजा ने अपने वक्तव्य में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2019 एनईपी के विभिन्न पहलुओं पर जैसे शिक्षक-शिक्षा छात्र केंद्रित शिक्षा आदि पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।तत्पश्चात बीईटी पिलानी के सभी विद्यालयों के प्राचार्यगण तथा शिक्षकों नें भी विभिन्न विषयों पर अपने व्यक्तित्व प्रस्तुत किए।कार्यक्रम के अंत में बीईटी निदेशक मेजर जनरल एसएस नायर ने वार्षिक अधिवेशन की समीक्षा करते हुए सभी शिक्षकों को सकारात्मक व उत्साहित होकर शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए आह्वान किया तथा मुख्य वक्ता सहित सभी शिक्षक वक्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। अधिवेशन कार्यक्रम में बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी के बरसर महेश चंद्र पांडे,बीपीएस पिलानी मिडल विभाग के प्रधानाचार्य डॉ अभिनव शुक्ल,बीपीएस जूनियर विभाग के प्रधानाचार्य पीएस राजपुरोहित सहित बीईटी पिलानी के सभी शिक्षक संस्थाओं के अध्यापक अध्यापिकाऐ उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment