डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा का स्थान चयन प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित-आँचलिक ख़बरें-संजय सोनी

Aanchalik Khabre
1 Min Read
03 pilini 2 scaled
पिलानी। नगर पालिका विद्या विहार की साधारण बैठक मंगलवार को पालिका सभागार में पालिका अध्यक्षा कमलेश रणवा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। मंडल बैठक में पालिका अधिशासी अधिकारी अभिलाषा सिंह ने गत मीटिंग की पुष्टि करते हुए प्रस्ताव संख्या एक नगर पालिका विद्याज्ञान क्षेत्र के रानी सती मंदिर के सामने कोर्ट रोड पर नवनिर्वाचित पार्क में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने के लिए स्थान चयन का प्रस्ताव रखा। बैठक में उपस्थित पालिका अध्यक्षा कमलेश रणवा, उपाध्यक्ष रोहिताश सिंह राठौड़, पार्षद धर्मेंद्र नांगल, महेंद्र, अनिल महला, अंबिका, सुमन बेनीवाल, रणधीर मेघवाल, नरेंद्र गुर्जर, अभय हरलालका, कृष्णा, भानुप्रिया, महेश सैनी, राजेंद्र सैनी सहित 16 पार्षदों ने सर्वसम्मति से ध्वनि मत से प्रस्ताव को पारित किया। बैठक में उपस्थित पार्षद महेंद्र ने प्रस्ताव पारित होने पर पालिका अध्यक्ष रणवा, उपाध्यक्ष राठौड़ सहित उपस्थित पार्षदों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बैठक में देश के संविधान के निर्माता एवं देश की महान विभूति बाबा साहेब की प्रतिमा स्थापित करने के लिए स्थान चयनित कर एक सराहनीय कार्य किया है। बैठक में पालिका कर्मी महावीर सिंह खरीटा, राजन यादव उपस्थित रहे।
Share This Article
Leave a Comment