बेखौफ अपराधियों ने चार लोगों को मारी गोली, एक की मौत तीन घायल
– बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने चार लोगों को मारी गोली, एक की मौत तीन घायल।
– पिपरा थाना क्षेत्र के महेशपुर चौक पर बेखौफ अपराधियों का तांडव सामने आया है। जिसमे तीन बाइक पर सवार 6 अपराधियों ने एक दुकान पर बैठे चार लोगों को गोली मार कर फरार हो गए.। इस घटना में दुकानदार के एक बेटे गोविंद चौधरी की पीएचसी पिपरा पहुंचने से पहले मौत हो गई है। जबकि दुकानदार और उनके दूसरे बेटे और एक स्टाफ को भी गोली लगी है। जिसमे उसे इलाज के लिए पीएचसी पिपरा लाया गया है। जहां डॉक्टर ने तीनों घायल को बाहर रेफर कर दिया है। घटना के बाद जहां परिजनों में कोहराम मच गया है वहीं महेशपुर चौक पर लोग खौफजदा हैं। घटना की सूचना मिलते ही पिपरा पुलिस स्थल पर पहुंच जांच शुरू कर दी है। घायलों में दुकानदार संभु चौधरी, दुकानदार के पुत्र गौतम चौधरी, और स्टाफ श्याम मंडल शामिल है। जबकि दुकानदार के दूसरे पुत्र गोविंद चौधरी की इस घटना में मौत हो गई है। अपराधियों का एक पिस्टल एवं हेलमेट घटनास्थल पर रह गया कुल 7 अपराधी थे! इस आपराधिक घटना के बाद महेशपुर के लोग आक्रोशित हैं और पुलिस प्रसासन से जल्द अपराधी के गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।