चाकू से पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी पति को ढीमरखेड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
By News Desk
4 Min Read
WhatsApp Image 2022 07 17 at 4.59.00 PM

 

मामला ढीमरखेड़ा थाने क्षेत्र के गांव मठभौन का

जिला कटनी – पुलिस अधीक्षक कटनी श्री सुनील कुमार जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी श्री मनोज कुमार केडिया के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) स्लीमनाबाद श्रीमती मोनिका तिवारी के मार्गदर्शन में टी.आई. ढीमरखेड़ा अरविंद जैन एवं उनके स्टाफ द्वारा ग्राम मठभौना में नवविवाहिता श्रीमती पूनम यादव की हत्या के मामले में फरार आरोपी पति झल्लू राम यादव को जबलपुर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 12 जुलाई 2022 की सुबह ढीमरखेड़ा पुलिस को ग्राम मठभौना निवासी जय लाल यादव द्वारा सूचना दी गई कि उनके घर में नवविवाहिता बहू पूनम यादव का शव बेडरूम में फर्श पर चित हालत में पड़ा है एवं शव के आसपास फर्श पर रक्त पड़ा हुआ है एवं उसका पति झल्लू राम यादव घर से फरार हो गया है।
एस.डी.ओ.पी.स्लीमनाबाद श्रीमती मोनिका तिवारी, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी एफ. एस. एल. मोबाइल यूनिट जबलपुर डॉक्टर नीता जैन, फिंगरप्रिंट शाखा प्रभारी कटनी उपनिरीक्षक (फिंगरप्रिंट ) मुकेश कुमार प्यासी, तहसीलदार एवं कार्यपालक दंडाधिकारी नायब तहसीलदार उमरिया पान संदीप सिंह एवं टीआई ढीमरखेड़ा अरविंद जैन की टीम ने मौके पर भौतिक साक्ष्य संकलित किए जाकर शव पंचनामा कार्रवाई के उपरांत पोस्टमार्टम कराया जो उमरिया पान सामुदायिक अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने नवविवाहिता पूनम यादव की मृत्यु गले में धारदार नुकीले हथियार से आई चोट एवं अधिक रक्तस्राव से होना बताया गया।WhatsApp Image 2022 07 17 at 4.59.00 PM 1
उल्लेखनीय है कि मृतिका पूनम यादव पिता लटोरी लाल यादव ग्राम लिदरी तहसील मैहर थाना मदरा जिला सतना की निवासी है, जिसका हाल ही में 11 मई 2022 को ग्राम मठभौना निवासी वैशाली राम यादव के पुत्र झल्लू राम यादव से विवाह हुआ था। झल्लू राम यादव विगत कई सालों से महाराष्ट्र के वर्धा में केक कारखाने में नौकरी करता है। विगत 01 जुलाई 2022 को पूनम यादव पहली विदा से ससुराल में मठभौना वापस आई थी और पति भी वर्धा से आकर साथ में रह रहा था।
एसडीओपी स्लीमनाबाद श्रीमती मोनिका तिवारी के निर्देशन में टीआई अरविंद जैन ने उपनिरीक्षक एस. पी. चतुर्वेदी, सहायक उपनिरीक्षक जयचंद, प्रधान आरक्षक राहुल देव विश्वकर्मा आरक्षक पंकज आरक्षक आदर्श मिश्रा, सत्येंद्र राजपूत( साइबर सेल कटनी ) की टीमें फरार हुए आरोपी की गिरफ्तारी हेतु वर्धा (महाराष्ट्र), नागपुर, जबलपुर भेजी गई। जो फरार आरोपी झल्लू राम यादव पिता वैशाली राम यादव उम्र करीब 29 साल निवासी वर्धा महाराष्ट्र को जबलपुर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस ने जांच में पाया कि मृतिका पूनम यादव का पति उसको दहेज में गाड़ी ना देने की बात पर से लगातार परेशान किया करता था और आए दिन विवाद करता था। जिसकी जानकारी लगता पूनम यादव ने मोबाइल पर अपनी बहन और मां को दी थी। घटना दिनांक 11 एवं 12 जुलाई 2022 की दरमियानी रात भी पति झल्लू राम यादव ने दहेज में गाड़ी ना देने की बात पर से पत्नी पूनम यादव से विवाद किया और विवाद बढ़ जाने पर आवेश में आकर घर के ही चाकू से गले पर वार कर पत्नी को मरता देख घर से फरार हो गया। जो एस.डी.ओ.पी. स्लीमनाबाद श्रीमती मोनिका तिवारी द्वारा अपराध क्रमांक 245/ 22 धारा 304 बी, 302, 201 498 A भारतीय दंड विधान एवं 3/ 4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम में फरार आरोपी पति झल्लू राम राम यादव से वारदात में प्रयुक्त लोहे का नुकीला धारदार रक्तरंजित चाकू जप्त किया जा कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी श्री सुनील कुमार जैन ने फरार आरोपी पति की गिरफ्तारी पर पुलिस टीम को पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की है।

Share This Article
Leave a Comment