बछवाड़ा-दरवाजे पर लगी पिकअप वाहन को अज्ञात चोरों नें किया गायब-आंचलिक ख़बरें-राकेश कु०यादव

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 11 19 at 5.37.09 PM

राकेश कु०यादव:~
बछवाड़ा
थाना क्षेत्र के गोविंदपुर तीन पंचायत के सूरो गांव के वार्ड संख्या 13 में सोमवार की देर रात अज्ञात चोरों ने दरबाजे पर लगी पिकअप मालवाहक वाहन लेकर फरार हो गया। मामले को लेकर गोविंदपुर तीन पंचायत वार्ड संख्या 13 निवासी स्वर्गीय जयनारायण सिंह के पुत्र शिवबालक सिंह ने बछवाड़ा थाना ने मामले की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह अपनी गाड़ी मालवाहक पिकअप को दरवाजे पर लगाया था। मंगलवार की अहले सुबह जब देखा तो वहां गाड़ी नहीं थी। काफी खोजबीन किया लेकिन कोई अता पता नहीं चला। वाहन मालिक ने गाड़ी चोरी की सूचना बछवाड़ा थाना को दिया। बताते चले कि पीड़ित परिवार के दरबाजे पर यूको बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र भी चलता है जिसमे जिसमें सीसीटीवी कैमरा लगा है। बछवाड़ा थानाध्यक्ष परशुराम सिंह अपने दल बल के साथ वाहन मालिक के घर पहुंचा व पूछताछ करते हुए ग्राहक सेवा केंद्र पर लगी सीसीटीवी कैमरा को खंगाला । थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा फुटेज के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है । जल्दी वाहन चोरों को चिन्हित कर मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा ।

Share This Article
Leave a Comment