गहोई बाटिका के पास फिल्म महोत्सव के आयोजक बाल कृष्ण कुशवाह ने पत्रकारों को बताया दतिया में जल्द बनेगी फिल्में शुक्रवार दोपहर गहोई बाटिका के पास दतिया में तीसरी बार होगा फिल्म महोत्सव 2022 का आयोजन |जिसमें स्थानीय कलाकारों को मिलेगा मौका| फिल्म निर्माण के लिए दतिया में उपलब्ध है सुंदर सड़कें, तालाब, नहरे, झरने ,बावड़िया गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा द्वारा कराए गए विकास कार्यों से संभव हो सका दतिया में फिल्मों का निर्माण |