Dayal Singh Sirohi के नेतृत्व में सामाजिक कार्यकर्ताओं,पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनमानस ने बढ़ चढ़कर भाग लिया
गांव सांभली से राजीव गांधी सद्भावना पदयात्रा की शुरुआत हुई जिसमें Dayal Singh Sirohi के नेतृत्व में सामाजिक कार्यकर्ताओं , पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनमानस ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।
यह यात्रा महापुरुषों और उनके विचारों को याद करते हुए संविधान के मूल्यों की रक्षा व लोकतंत्र के मूल्यों की रक्षा और आपसी भाईचारा , प्यार प्रेम , देश की उन्नति के विचार को घर घर पहुंचाने के लिए एवं सद्भावना के लिए निकाली जा रही हैं।
यह सद्भावना यात्रा साम्भली, मोहड़ी सीतामाई,धिकताना,कोयर,निगदू,डोडकारसा, और रसीना तक लगातार 25 किलोमीटर तक की यात्रा की गई। Dayal Singh Sirohi ने जनसंपर्क अभियान के तहत कहा कि BJP Government हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत छोड़ो यात्रा पूर्ण होने के बाद समूचे देश में एक वातावरण निर्मित हुआ है।
Visit our social media
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े:BJP अपना वर्चस्व कायम रखने में असफल
निसिंग/ (जोगिंद्र सिंह)।