विकास खण्ड राणापुर में स्वास्थ्य मेला आयोजित-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
5 Min Read
WhatsApp Image 2022 04 18 at 3.50.09 PM

अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया
झाबुआ 18 अप्रैल , 2022। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जिले में विकासखण्ड राणापुर में आज स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। आयोजन में अतिथि कलेक्टर सोमेश मिश्रा, माननीय विधायक विधान सभा क्षेत्र झाबुआ कांतिलाल भूरिया, सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र उपाध्याय, सांसद प्रतिनिधि अजय डामोर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष भानू भूरिया, नगरपालिका अध्यक्ष सुनिता अजनार, भाजपा पदाधिकारी गोविंद अजनार, मण्डल अध्यक्ष किर्तीश राठौर, कांग्रेस पदाधिकारी जितेन्द्र शाह के द्वारा आयोजन स्थल पर मॉ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर विधायक कांतिलाल भूरिया, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, नगरपालिका अध्यक्ष सुनीता अजनार के द्वारा अपना उद्बोधन दिया। जिसमें स्वास्थ्य सेवाएं जो यहां उपलब्ध करवाई गई है। आमजन अधिक से अधिक उसका लाभ ले। विभिन्न प्रकार की बीमारियों के डॉक्टर्स यहां पर उपस्थित है। जिसका लाभ ग्रामीण क्षेत्र के लोग अधिक से अधिक लेवे। इसके अतिरिक्त यहां पर आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। जिसमें आपको 5 लाख रूपए का इलाज की सुविधा शासन के द्वारा उपलब्ध करवाई गई है। उसका भी लाभ ले। अतिथियों के द्वारा समारोह स्थल पर लगी सभी स्टालों का अवलोकन किया।WhatsApp Image 2022 04 18 at 3.50.09 PM 1
आयोजन स्थल पर विभिन्न प्रकार के बीमारियों से संबंधित स्टाल लगाए गए हैं एवं यहां पर डॉक्टर्स एवं स्टाफ उपस्थित थे। ब्लाक मेडिकल आफिसर डॉ. गणपतसिंह चौहान द्वारा समारोह स्थल पर पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई थी।
जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेपीएस ठाकुर ने बताया कि दिनांक 18 अप्रैल, 2022 सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राणापुर में आयोजित होगा, दिनांक 19 अप्रैल, 2022 मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेघनगर में आयोजित होगा! इसी तरह दिनांक 20 अप्रैल , 2022 बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटलावद में आयोजित होगा। दिनांक 21 अप्रैल, 2022 गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामा में आयोजित होगा। दिनांक 22 अप्रैल ,2022 शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुरा में आयोजित होगा। दिनांक 23 अप्रैल, 2022 शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थांदला में आयोजित होगा। यह प्रातः 9.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक स्वास्थ्य शिविर रहेगा।WhatsApp Image 2022 04 18 at 3.50.10 PM 1
स्वास्थ्य शिविर में सर्जिकल, मेडिकल, स्त्री रोग, शिशु रोग, नैत्र रोग, दंत रोग, क्षय रोग, चर्म रोग, हड्डी रोग, कुष्ठ रोग, किशोर-किशोरियो हेतु परामर्श एवं मानसिक रोग के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क जाँच, परामर्श, उपचार, सभी परीक्षण, लेबोरेटरी जाँच, सभी आवश्यक दवाईयों का निःशुल्क वितरण किया जायेगा। इन शिविरों में पोषण आहार, परिवार कल्याण, बिना चीरा-टांका के नसबंदी एवं एड्स संबंधी जानकारी व परामर्श भी दिया जायेगा। शिविर के दौरान डिजिटल हेल्थ कार्ड भी बनाया जायेगा। डिजिटल हेल्थ कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड एवं आधार कार्ड से लिंक मोबाईल नंबर लेकर आना होगा। इस अवसर पर सामाजिक, आर्थिक, जातिगत जनगणना में सम्मिलित पात्र परिवारों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए जायेंगे। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आवेदक परिवार समग्र आईडी, राशन कार्ड, संबल कार्ड, खाद्यान्न पर्ची, फोटो आईडी जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राईविंग लायसेंस, पासपोर्ट एवं सरकार द्वारा मान्य पहचान पत्र, आधार कार्ड आदि आवश्यक दस्तावेज लेकर आएं। शिविर में नियमित टीकाकरण एवं कोविड टीकाकरण, प्रिकॉशन डोज भी लगाया जायेगा। प्रिकॉशन डोज के लिए 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के ऐसे नागरिक जिन्होंने 18 जुलाई 2021 के पूर्व कोविड-19 का द्वितीय डोज लगवाया था, वह 9 माह उपरांत पात्र हैं। कोविड-19 प्रिकॉशन डोज लगवाने के लिए अपना आधार कार्ड तथा मोबाईल नम्बर साथ लेकर आएं।
स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने के लिए समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व , सिविल सर्जन, महिला एवं बाल विकास विभाग ,सामाजिक न्याय विभाग ,आयुष विभाग ,समस्त खंड चिकित्सा अधिकारी ,समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, जिला स्तरीय स्वास्थ्य विभाग सतत उपस्थित रहकर कलेक्टर सोमेश मिश्रा के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार दायित्व का पालन करेंगे।
कार्यक्रम स्थल पर बडी संख्या में ग्रामीणजन, वरिष्ठ नागरिक, हितग्राही एवं प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment