बरेली भाजपा मेयर ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लीक से हटकर छेड़ी सीधी जंग ।
नगर आयुक्त के कार्यालय में घुस कर नगर आयुक्त के स्टाफ को बुरी तरह हड़काया सुनाई खरी-खोटी और नगरआयुक्त ऑफिस में स्टाफ़ की जमकर लगाई लताड़…और हाथ पकड़कर नगरआयुक्त के ऑफिस में आरोपी कर्मचारी को नगर आयुक्त के सामने घसीटा।
बरेली BJPमेयर ने नगर आयुक्त के ऑफिस में गुस कर काफ़ी हंगामा काटा।
अभी कुछ समय पहले मेयर और सभासदो ने नगर आयुक्त के खिलाफ नगर निगम में बैठ कर धरना प्रदर्शन किया था और नगर आयुक्त को हटवाने के लिए लखनऊ तक लगाए थे ।पर नगर आआयुक्त का ट्रांसफर नहीं कर सके। हार मानकर कुछ दिनों बाद शान्त बैठ गए ।
मेयर नगर आयुक्त और उसके स्टाफ़ पर भ्र्ष्टाचार के आरोप लगाते आ रहे हैं।
मोरटक्का। अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत। मृतक युवक अपनी बाइक से आ रहा था। तभी अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर। घटनास्थल पर हुई मौत। पुलिस जांच में जुटी। जेब मे मिले दस्तावेजो के आधार पर कर रही है पड़ताल। मोरटक्का चौकी के ओंकारेश्वर रोड की घटना।
मोरटक्का चौकी प्रभारी शुभम व्यास ने बताया है कि अज्ञात वाहन ने मारी है टक्कर मामले की जांच में जुटी है पुलिस.