हरियाली धरती का अनुपम श्रृंगार-डॉ अमन
इंसान सचेत नहीं हुए तो भविष्य में तृतीय विश्वयुद्ध जल को लेकर होगी।
कृषि विभाग के द्वारा त्रिवेणीगंज प्रखंड अन्तर्गत कोरियापट्टी पश्चिम पंचायत में रविवार को जल-जीवन-हरियाली योजना को सरजमीन पर उतारने के साथ-साथ 19 जनवरी 2020 को आयोजित मानव श्रृंखला को सफल बनाने के उदेश्य से मुखिया जगदीश प्रसाद यादव के अध्यक्षता में जनचेतना सभा-सह-जनचेतना मार्च का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए बिहार राज्य किसान सलाहकार संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमन कुमार ने कहा कि जल संरक्षण के अभाव में पानी का स्तर धीरे-धीरे नीचे जा रही है। भावी पीढ़ी के लिए जल संरक्षण अतिआवश्यक है। पानी को जरूरत के हिसाब से ही खर्च करे। मानव समय पर सचेत नहीं हुए तो भविष्य में तृतीय विश्व युद्ध पानी को लेकर होगी। जल है तो जीवन है। जल और हरियाली के बीच में जीवन सुरक्षित है। प्रकृति का सर्वश्रेष्ठ उपहार वन हैं। धरती पर ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ते दबाव को कम करने के लिए वृक्षारोपण आवश्यक हैं। वृक्ष मानव का सबसे प्रिय मित्र हैं। वनों की हरियाली के बिना मानव जीवन की कल्पना करना व्यर्थ है। कहा कि वन पृथ्वी की अमूल्य धरोहर हैं। एक वृक्ष सौ पुत्र के सामान को आत्मसात करने की जरुरत है। अपने परिवार में किसी के जन्मदिन के अवसर पर एक पौधा जरूर लगाये। पर्यावरण प्रकृति का एक सुदर्शन कवच है। हरियाली धरती का अनुपम श्रृंगार है। संतुलित एवं शुद्ध पर्यावरण के लिए हर परिवार को पर्व त्योहार के मौके पर वृक्षारोपण जरुर करना चाहिए। खासकर हिन्दू भाई को दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा और मुस्लिम भाई ईद, मोहर्रम, बकरीद में हर परिवार को एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। सभा मे पूर्व उपप्रमुख गुलाब यादव, पैक्स अध्यक्ष जयप्रकाश यादव, वार्ड सदस्य संघ के जिला संगठन सचिव सजेन यादव विमल यादव, गिरधारी यादव, राजीव कुमार, उपेन्द्र यादव, सज्जन यादव, सदानन्द ठाकुर, अरविन्द कुमार यादव, संतोष मुखिया, अमित कुमार रजक, जनार्दन यादव, मोहम्मद इब्राहिम राही, शिवनंदन मल्लाह, रामचंद्र पोद्दार, सत्यनारायण साह, बालकिशोर यादव, सुबोध मेहता, प्रभाष कुमार आदि शामिल थे।