झुंझुनू।जिला मुख्यालय स्थित गुरूकृपा शिक्षण संस्थान में गुरूवार को महात्मा ज्योतिबा फुले की 129 वीं पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम कि अध्यक्षता सेवानिवृत्त अध्यापक शिव कुमार सैनी ने की तथा विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने शिक्षा के अग्रदुत गरीबों के मसीहा फुले के बताये मार्ग पर चलने हेतु प्रेरित किया।मुख्य अतिथि कांग्रेस के जिला सचिव प्रदीप सैनी ने फुले के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया महिलाओं और दलितों के उत्थान के लिय इन्होंने बहुत से काम करने के साथ ही समाज के सभी वर्गो को शिक्षा देने के ये प्रबल समथर्क थे। वे भारतीय समाज में प्रचलित जाति पर आधारित विभाजन और भेदभाव के घोर विरोधी थे।संस्था निदेशक राजेश कुमार ने धन्यवाद दिया। संचालन मनोज शेखावत ने किया।
झुंझुनू-महात्मा ज्योतिबा फुले की 129 वीं पुण्यतिथि मनायी-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी
