निर्धन वर्ग की कन्याओं के लिए वरदान साबित हो रही है CM सामूहिक विवाह योजना

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
5 Min Read
निर्धन वर्ग की कन्याओं के लिए वरदान साबित हो रही है CM सामूहिक विवाह योजना
CM सामूहिक विवाह योजना : समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा द्वारा CM सामूहिक विवाह योजना आज विधान सभा क्षेत्र मऊ मानिकपुर के सी पी गौतम छत महाविद्यालय देउँधा रामनगर चित्रकूट में ‘सामूहिक विवाह’का आयोजन किया गया। सांसद बाँदा/ चित्रकूट आर के सिंह पटेल,जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, मऊ मानिकपुर विधायक अविनाश चन्द्र द्विवेदी,मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र, बाँदा डिस्ट्रिक्ट कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने गणेश जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर  वैवाहिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
निर्धन वर्ग की कन्याओं के लिए वरदान साबित हो रही है CM सामूहिक विवाह योजना
बांदा चित्रकूट सांसद आरके पटेल व भाजपा के जिला चित्रकूट पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव ने 98 जोड़ों की जब शादी हो रही थी तो सभी जोड़ों के समक्ष पास जाकर के देखा पूछा और उनके पास बैठकर बर वधुओं  के माता-पिताओं से बातचीत भी की। सांसद आरके पटेल ने सभी 98 जोड़ों के पास जाकर के सभी रीति रिवाज से हो रहे कामों का जायजा लिया तथा दूल्हा दुल्हन को सांसद ने कहा कि सिंदूर का तिलक माथे पर ना लगाएं पूरी मांग भरें ।
हमारे CM जी यह शादी आप लोगों की करवाते हैं आप इसको अधूरी ना माने इसको पूरी माने। एक चर्चा करते हैं बेटी का जो पैसा सरकार द्वारा मिलता है कुछ माता-पिता उसको खाने-पीने में खर्च कर डालते हैं। इसलिए मैं कहता हूं कि जो भी पैसा ₹51000 लड़की के खाते में डाल दे पिता फिर उसके बाद वह दान पुण्य जग करें व्यवहार करें उसमें उनके मन की बात है।
निर्धन वर्ग की कन्याओं के लिए वरदान साबित हो रही है CM सामूहिक विवाह योजना
मऊ मानिकपुर विधायक अविनाश चंद द्विवेदी ने भी CM सामूहिक विवाह में आए हुए सभी बर वधुओं को आशीर्वाद दिया और कहा कि यह बहुत  अच्छी योजना है गरीब कन्याओं के लिए यह योगी सरकार की CM सामूहिक योजना वरदान साबित हो रही है इसमें लड़कियों पक्ष को तो फायदा होता है । लड़का पक्ष को भी खान-पान के साथ कपड़ा वगैरह दिया जाता है तथा बाजा गाजा, पंडित की भी व्यवस्था की जाती है और मानो तो 98 जोड़ा के जितने भी परिजन आज यहां पूरे प्रांगण में हैं सभी बाराती हैं।
आप लोग यह मान लें तो ऐसे कार्यक्रमों में भव्यता आती है और नव जोड़ों को अच्छे से अपना जीवन निर्वाह करने की बात कही। सभी अतिथियों ने निर्धारित 98 जोड़ो के सापेक्ष उपस्थित 91 नव विवाहित जोड़ो को दांपत्य जीवन में प्रवेश करने की अनंत बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं ईश्वर से उन सभी के सुखद वैवाहिक जीवन की मंगल कामना की।

सीपी गौतम महाविद्यालय में आज CM सामूहिक विवाह संपन्न हुए

जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया ने सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया और पौधे भेंट कर सभी का आभार व्यक्त किया तथा उत्तर प्रदेश CM सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत मिलने वाली सभी सुविधाओं के बारे में बताया भी। वैवाहिक कार्यक्रम को गायत्री शक्तिपीठ के संचालक प्रमुख आचार्य रामनारायण त्रिपाठी एवं सह आचार्यों द्वारा सम्पन्न कराया गया। सीपी गौतम महाविद्यालय में आज सामूहिक विवाह संपन्न करने के लिए सुबह 8:00 बजे से ही रामनगर और मऊ ब्लाक के वीडियो , सचिवों ,प्रधानों ने अपने समय से पहुंचकर के व्यवस्थाओं को अच्छे से देखा और शांति से संपन्न करवाया |
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अर्जुन शुक्ल, सांसद प्रतिनिधि शक्ति सिंह सहित जिला विकास अधिकारी राजकुमार त्रिपाठी , खण्ड विकास अधिकारी रामनगर शैलेंद्र सिंह ,खण्ड विकास अधिकारी मऊ राम जी मिश्र सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। अंत में सभी गणमान्य अतिथियों नें 98 जोड़ा को एक लाइन में खड़ा करके उनके ऊपर गुलाब के फूल से वर्षा की तथा हाथ से जैसे माता-पिता बर वधू को आशीर्वाद देते हैं वैसे हाथ से आशीर्वाद भी दिया।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा 
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a comment