Sky Glass Bridge: चित्रकूट जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द तथा पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने आज तहसील मानिकपुर के अंतर्गत तुलसी जलप्रपात में उत्तर प्रदेश का पहला Sky Glass Bridge के निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया।
मानिकपुर तुलसी जलप्रपात में बन रहा Sky Glass Bridge
जिलाधिकारी ने प्रभागीय वनाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह को निर्देश दिए कि यहां पर गार्डेन का निर्माण कराया जाए सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जाए, इको टूरिज्म में इसके और कार्यों के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाए।
स्काई ग्लास ब्रिज का जो निर्माण कार्य अभी अधूरा है उसको तत्काल संबंधित कार्यदायी संस्था से पूर्ण कराया जाए, पार्क की अच्छी तरह से साफ सफाई कराए तथा पेड़ पौधे भी लगवाए जाए।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी मानिकपुर राम जन्म यादव, प्रभागीय वनाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह, रेंजर मोहम्मद नसीम आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre