डीएम व एसपी चित्रकूट ने Sky Glass Bridge निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
1 Min Read
डीएम व एसपी चित्रकूट ने Sky Glass Bridge निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया
Sky Glass Bridge: चित्रकूट जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द तथा पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने आज तहसील मानिकपुर के अंतर्गत तुलसी जलप्रपात में उत्तर प्रदेश का पहला Sky Glass Bridge के निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया।
डीएम व एसपी चित्रकूट ने Sky Glass Bridge निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया
Sky Glass Bridge inspection by DM and SP

मानिकपुर तुलसी जलप्रपात में बन रहा Sky Glass Bridge

जिलाधिकारी ने प्रभागीय वनाधिकारी  नरेंद्र कुमार सिंह को निर्देश दिए कि यहां पर गार्डेन का निर्माण कराया जाए सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जाए, इको टूरिज्म में इसके और कार्यों के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाए।
डीएम व एसपी चित्रकूट ने Sky Glass Bridge निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया
स्काई ग्लास ब्रिज का जो निर्माण कार्य अभी अधूरा है उसको तत्काल संबंधित कार्यदायी संस्था से पूर्ण कराया जाए, पार्क की अच्छी तरह से साफ सफाई कराए तथा पेड़ पौधे भी लगवाए जाए।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी मानिकपुर  राम जन्म यादव, प्रभागीय वनाधिकारी  नरेंद्र कुमार सिंह, रेंजर मोहम्मद नसीम आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a comment