Hamirpur News। ग्राम कुनेहटा में जल निगम व ठेकेदार द्वारा जल जीवन मिशन के अन्तर्गत किये जा रहे कार्य में भ्रष्टाचार व अनियमितता की जाँच करवाने की मांग ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी से की है।
Hamirpur का एक गांव कुनेहटा जहाँ अभी तक पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं
Hamirpur के ग्राम कुनेहटा के पप्पू आदि लोग ने उप जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि उनके गांव में पानी की टंकी का निर्माण लगभग 15 वर्ष पूर्व हुआ था, कुनेहटा में गाँव के अन्दर खारा पानी होने के कारण पूरा गाँव टंकी पर निर्भर रहता है पिछले 15 वर्षों से गांव के एक आबादी वाले भाग में कभी पानी नहीं पहुंचा जिस कारण गांव का चयन जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हुआ है।
Hamirpur कुनेहटा में नई पाइप लाइन डाली जा रही है साथ ही कनेक्शन भी किये जा रहे है। इसका ठेका Jai Maa Lakshmi Construction जो आजमगढ़ के रहने वाले है उनके द्वारा लिया गया है। ठेकेदार द्वारा वर्तमान में लगभग 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। लेकिन कार्य में यदि अनिमिता की बात करे तो पूरे गांव में कही भी हाइड्रो टेस्टिंग नहीं की गई है। और न ही कही पर सी०सी० में कुटाई कर पानी से तराई कर मटेरियल डाला जा रहा है पूर्व में भी जनसुनवाई पर शिकायत की गई जिसमें जल निगम द्वारा मन गढ़त रिपोर्ट लगाकर शिकायत का समाधान कर दिया पूर्व में मौखिक रूप से कई बार सम्बन्धित अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।
ठेकेदार कांग्रेस का नेता है वह कहता है कि मेरा जो मन करेगा मैं करूंगा। उससे स्टीमेट दिखाने को कहा गया तो बोला कि लखनऊ मुख्यालय पर जा कर देखिये हम नहीं दिखायेगे ग्रामीणों ने गांव में स्थित जल जीवन मिशन के अन्तर्गत किये जा रहे कार्य की मजिस्ट्रेट स्टर से जांच करवाने और स्टीमेट दिखाए जाने की मांग की है।
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre