सिंगरौली-पुलिस का संरक्षण, सिपाहियों का वसूली,रेत का कारोबार-आँचलिक ख़बरें-मोहित दुबे के साथ अजय पांडे

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 120

पुलिस का संरक्षण, सिपाहियों का वसूली,रेत का कारोबार पुलिस चौकी खुटार की चर्चा…….

पुलिस के मिलीभगत से रेत का अवैध कारोबार महीना बड़ा है कमीशन:- सूत्र

सिंगरौली।। खुटार चौकी में इन दिनों कमीशन पर अवैध कारोबार चलाए जाने का संरक्षण दिया जा रहा है चाहे वह रेत का अवैध परिवहन हो या शराब का कारोबार ऐसे ही एक मामला दिनांक 20/12/2019 का है मामले का विवरण इस प्रकार से है कि खुटार चौकी अंतर्गत अवैध रेत हीरालाल दुबे गाड़ी क्रमांक एमपी 66 ए 3756 नंबर की गाड़ी से अवैध रेत लेकर नहर के रास्ते परसौना बाजार तरफ जा रहा था इतने में ही किसी खबरी द्वारा खबर पाने पर पहुंचकर फोटो वीडियो बनाना चाहा चालू किया कि इतने में ट्रैक्टर मालिक आगया और खबरी के साथ गाली गलौज करने लगा और मोबाइल छिन लिया इसके बाद पुलिसकर्मीयो के साथ रहने वाले देवरी के नरेंद्र दुबे को फोन लगाकर उच्च प्रसासनिक धौश देने लगा ।।

मौके वारदात पर मिली सूचना लेकिन कार्यवाह नही:- मौके वारदात पर किसी खबरी ने इसकी सूचना खुटार चौकी के जाबाज पुलिसकर्मीयो को इसकी सूचना दी। फिर फोन पर पुलिसकर्मियों ने अपने आप को व्यस्त बताते हुए फोन काट दिया। ऐसा एक ही मामला नहीं बल्कि कई मामले संज्ञान में आ चुके हैं। खुटार चौकी के सिपाहियों की अवैध वसूली का भी मामला चर्चा में रहा प्रभारी को भी इसकी पूरी जानकारी है, फिर भी इन पुलिसकर्मियों को इसी प्रकार करने का संरक्षण भी दे रहे हैं। और चौकी के अंतर्गत अवैध कारोबार को बढ़ावा देने का अच्छा कार्य करते नजर आ रहे हैं।।

आखिर प्रश्न यह उठता है कि:-

खुटार चौकी अंतर्गत कब तक अवैध रेत माफियाओ के हौसले बुलंद रहेंगे…….

कब लगाम लगेगा अवैध कार्यो पर……

Share This Article
Leave a Comment