Delhi News : 18 सितम्बर, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव के नेतृत्व में हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जननायक, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी जी पर भाजपा नेताओं द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करके भाजपा मुख्यालय का घेराव किया। जब प्रदेश अध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव के साथ कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता भाजपा मुख्यालय की ओर बढ़ रहे थे, पुलिस ने आगे नही जाने दिया और उन्हें हिरासत में लेकर पुलिस थाने ले गए, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया। हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जिला, ब्लाक, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल, एनएसयूआई, सेल एवं विभागों के चेयरमैन, पदाधिकारी भी मौजूद थे। Delhi News
कांग्रेस कार्यकर्तांओं ने भाजपा मुख्यालय का किया घेराव
प्रदर्शनकारियों में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव के अलावा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री सुभाष चौपड़ा और चौ0 अनिल कुमार, अ0भा0 महिला कमेटी के अध्यक्षा श्रीमती अल्का लांबा, पूर्व सांसद श्री रमेश कुमार व श्रीमती कृष्णा तीरथ, अ0भा0क0कमेटी एस विभाग के चेयरमैन राजेश लिलौठिया, अ0भा0क0कमेटी सचिव दिल्ली प्रभारी श्री दानिश अबरार व श्री सुखविंदर सिंह डैनी बंदाला, अ0भा0क0कमेटी सचिव अभिषेक दत्त और सुशांत मिश्रा, दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री डा0 नरेन्द्र नाथ, श्री राजेन्द्र पाल गौतम, कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन श्री अनिल भारद्वाज, पूर्व विधायक चौ0 मतीन अहमद, भीष्म शर्मा, सुमेश शौकीन, सुरेन्द्र कुमार, कुंवर करण सिंह, हसन अहमद, विजय लोचव, राजेश जैन, दर्शना रामकुमार, अमरीश गौतम, वीर सिंह धींगान, राजेश जैन, वरिष्ठ नेता श्री चत्तर सिंह, सेवादल मुख्य संगठक सुनील कुमार, दिल्ली प्रदेश महिला अध्यक्ष पुष्पा सिंह, श्री जितेन्द्र कुमार कोचर, सिद्धार्थ राव, जतिन शर्मा, इंन्द्रजीत सिंह, अशोक जैन, प्रेरणा सिंह, महमूद जिया, जगजीवन शर्मा, पार्षद मौहम्मद जरीफ, समीर मंसूरी, विरेन्द्र कसाना, मदन खोरवाल, दिनेश कुमार, विष्णु अग्रवाल, राजेश चौहान, धर्मपाल चंदेला, सतबीर शर्मा, जावेद मिर्जा, मनोज यादव, एडवोकेट सुनील कुमार मुख्य रुप से मौजूद थे। Delhi News
बीजेपी नेताओ ने कहा राहुल गाँधी है आतंकवादी
श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि हमारे नेता श्री राहुल गांधी जी के खिलाफ भाजपा शीर्ष नेतृत्व द्वारा उकसाये जाने के उपरांत भाजपा नेताओं द्वारा उन्हें जान से मारने, उन्हें आतंकवादी कहना और जुबान काटने जैसी तीखी बोली के बाद मैं भाजपा नेताओं की मानसिकता पर प्रश्न चिन्ह लगाता हूॅ। उन्होंने कहा कि क्या हम इनकी भाषा में जवाब नहीं दे सकते परंतु यह कांग्रेस की परम्परा, संस्कृति, विचारधारा और परवरिश नहीं है कि हम भी वही भाषा बोलें जो भाजपा के लोग अपनी जुबान से जहर उगल रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी जी पर इस तरह के बयान और चेतावनी देने वालों पर गृह मंत्रालय खुद कार्यवाही करें।
आतंकवादी कहने वाले बीजेपी नेताओ पर सख्त कार्यवाही की मांग Delhi News
श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि कन्यायकुमारी से कश्मीर तक हजारों किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल जी आंधी, तूफान, सर्दी, गर्मी, बारिश से नही डरे। यहां तक की आतंकवादियों ने उन्हें उड़ाने की धमकी दी, तब भी राहुल जी नही डरे। तब भाजपा प्रहार करके राहुल जी को डराने की कोशिश क्यों कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के तानाशाह श्री नरेन्द्र मोदी जी और श्री अमित शाह जी यह सोच रहे है कि हमारे नेता राहुल गांधी पर प्रहार करने से हम डर जाऐंगे।
यादव ने कहा कि भाजपा क्या सोचती है, वह क्यों राहुल जी को रोकने की कोशिश कर रही है? क्या राहुल जी का दोष यह है कि वो देश के करोड़ों गरीबों, दलितों, पिछड़ों, वंचितों की आवाज बनकर उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे है। भाजपा इसलिए राहुल जी को रोकना चाहती है कि वे मजबूत संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रहे है, संविधान बचाने की लड़ाई में राहुल जी देश की जनता के साथ खड़े है। Delhi News
देवेंद्र यादव ने कहा बीजेपी की तानाशाही अब होगी ख़त्म
श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि भाजपा को मैं बता देना चाहता हूॅ कि राहुल जी तक पहुॅचने के लिए देश के लाखों करोड़ कांग्रेस और राहुल जी की विचारधारा में विश्वास रखने वाले शुभचिंतकों के उपर से होकर गुजरना पड़ेगा, तभी भाजपा राहुल जी पर आंख और उंगली उठाने की हिमाकत कर पाऐगी। मुझे गर्व है कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर जो मजबूती के साथ राहुल जी की दीवार बनकर अपनी कर्तव्यनिष्ठा के साथ यहां आऐ है। यादव ने कहा कि देश के करोड़ो महिलाओं, बुर्जुगों, युवाओ, दलितों, पिछड़ो के अधिकारों की रक्षा के लिए तानाशाह भाजपा को जवाब देने का वक्त आ गया है। हमारी लड़ाई लम्बी है, हमें मजबूती के साथ मिलकर देश और देश के संविधान को बचाने की लड़ाई लड़नी है। Delhi News
मुख्य संवाददाता
नई दिल्ली
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े- Benefits of Walking : हमेशा जवान रहने का मात्र एक ही उपाए !