जनमिलन कार्यक्रमो से लोकतंत्र को मिलती हैं मजबूती: प्रो राजेश वैद्य

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 08 02 at 45646 PM

 

निसिंग /जोगिंद्र सिंह।हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य व पूर्व सदस्य हरियाणा लोक सेवा आयोग प्रो राजेश वैध ने अपने आवास पर कार्यकर्त्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज बीजेपी ने अपने आप को जनता से दूर कर लिया है। सरकार ने सभी हरियाणा वासिओं को भगवान के भरोसे छोड़ दिया है।राजेश वैध ने कहा की नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड़्डा ने जनता से सीधे जुड़ने व उनको आ रही समस्यायों को बिस्तार से जानने के लिए पुरे प्रदेश मे जनमिलन कार्यक्रम शुरू किये है। प्रो वैध ने कहा की सबसे पहले जनमिलन कार्यक्रम रोहतक मे हुआ जो कि अभी तक कुरुक्षेत्र और पानीपत मे हजारों लोगों ने पहुंच कर भूपेंद्र हुड़्डा, उदयभान व दीपेंद्र हुड़्डा से सीधे वन टू वन बातचीत की और खुद को आ रही परेशानियों से अवगत कराया।प्रो वैध ने कहा की जनमिलन कार्यक्रम अपनी तरह का सबसे अलग व अनूठा कार्यक्रम है। इस से जनता व नेताओं मे सीधा सम्बन्ध जुड़ता है और जनमिलन कार्यक्रम मे आ रहे सुझाव कांग्रेस पार्टी के मेनिफेस्टो मे शामिल किए जायेगे। सरकार आने पर सभी कार्य पुरे किये जायेंगे!
राजेश वैध ने कहा की 6 अगस्त को करनाल जनमिलन कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा व सभी वर्गों के साथ साथ कर्मचारी, व्यापारी, विधार्थी, महिलाए, किसान मजदूर और गरीब सभी अपनी अपनी समस्याओ से कांग्रेस नेताओं को अवगत कराएंगे। उन्होंने कहा की मैं भी खुद विधानसभा के दर्जनों गाँव मे जा चुके है और लोगो को 6 अगस्त के जनमिलन कार्यक्रम मे पहुंचने की अपील कर चुके है। उन्होंने कहा कि लोगो मे इस कार्यक्रम को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है ! इस अवसर पर एडवोकेट विश्वनाथ शर्मा, पोली राम, पूर्व पार्षद पूजा रानी,नाथी राम, मास्टर मेहरचंद, तरावडी ऑटो यूनियन प्रधान अजय वैध, जसपाल शर्मा, शनि मंदिर नीलोखेड़ी की मुख्या सेवक शकुंतला देवी,गुलशन, रोबिन,अशोक कुमार, सतपाल, बलराज, सत्यनारायण समेत सेंकड़ो कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे!

Share This Article
Leave a comment