प्रमोद मिश्रा
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के तहसील राजापुर व थाना राजापुर अंतर्गत, ग्राम पंचायत अतरसुई के मजरा नोनागर में 50 वर्ष पहले से, दो विश्वा के मकान में ग्राम सभा की जमीन में, इस समय राजेंद्र यादव व कमलेश यादव दो भाई, अपने बच्चों के साथ रह रहे हैं। अभी हाल ही में एक वर्ष से ग्राम नोनागर के ही मुकेश यादव पुत्र अरुण यादव, इन दोनों भाइयों कमलेश यादव व राजेंद्र यादव को बेवजह परेशान करता है। और कहता है कि, इस जमीन में मेरा पट्टा है, जहां पर तुम रहते हो घर बनाकर, इसको खाली करो नहीं तो इसके बदले मुझे पैसा चाहिए। इन्हीं सब बातों को लेकर, मुकेश यादव राजेंद्र यादव आदि के घर की तरफ आता है. गाली गलौज करता है, और कभी शराब पीकर बेतुकी बातें करता है. और जान से मारने की धमकी भी देता है ।
राजेंद्र व कमलेश यादव की पत्नियों ने राजापुर थाना में की। लेकिन मुकेश यादव पुलिस को गुमराह करके कहता है, मै इस जमीन को नपवाकर ले भी लूंगा । लेकिन एक वर्ष से 2 बिस्वा जमीन को अपनाने के पक्ष में कोई शिकायत, मुकेश यादव ने राजस्व विभाग में अभी तक नहीं किया है. ना उसके पास कुछ सबूत है। और बेवजह राजेंद्र यादव पत्नी कल्लू देवी और कमलेश यादव पत्नी सविता देवी, व उनके बच्चों को परेशान कर रहा था।
इन सब बातों से परेशान होकर जब राजेंद्र यादव कमलेश यादव उनकी पत्नी व अपने बच्चे लेकर उप जिलाधिकारी राजापुर प्रमोद झा के पास प्रार्थना पत्र दिया । तब एसडीएम राजापुर ने कमलेश यादव की पत्नी भाभी से पूछताछ किया, और यह बात बता पता किया कि, मुकेश यादव का इस पुरानी जमीन में कोई हक और कब्जा नहीं दिख रहा है । इस पुरानी जमीन के एवज में 1 बीघा 17 बिस्वा पट्टा ग्राम पंचायत में कहीं और ले लिया है, और उसमें फसल बो रहा है.
कमलेश और राजेंद्र यादव के पिता राम लखन यादव, 50 वर्ष पहले अपने ससुराल नोनागर में आए थे. उनके कोई साला नहीं था, और आज राम लखन यादव की तीसरी पीढ़ी उसी घर में अपने ननिहाल के मकान में बिता रहे है। यह सब बातें सुनकर उप जिलाधिकारी राजापुर ने हल्का लेखपाल प्रदीप पांडे को आदेशित किया कि, इनको उस जमीन में रहने दिया जाए, जाकर रिपोर्ट लगा दो उनको कोई परेशान ना करने पाए। एसडीएम राजापुर के निर्णय से गरीब यादव परिवार खुश हो गया, और खुशी के आंसू भी निकल आये ।