वरिष्ठ पत्रकार Des Raj Bhatnagar को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार आजीवन सेवा सम्मान

Aanchalik Khabre
5 Min Read
Photo 30kkr01

75वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार एवं कर्मठ समाजसेवी Des Raj Bhatnagar को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार आजीवन सेवा सम्मान से नवाजा गया

कुरुक्षेत्र। पूर्व भारतीय सैनिक श्री कलि राम खिप्पल की पुण्य तिथि पर कुरुक्षेत्र के 75 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार एवं कर्मठ समाजसेवी श्री Des Raj Bhatnagar को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार आजीवन सेवा सम्मान से नवाजा गया। उन्हें मुख्य अतिथि द्वारा पगड़ी पहनाकर तथा अंग वस्त्र प्रदान करके आजीवन सेवा सम्मान के लिए एक प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया।

करनाल के मानव सेवा संघ के विशाल सभागार में आयोजित राष्ट् स्तरीय विशाल कार्यक्रम में देश के कोने-कोने से हजारों की संख्या में ऐसे बुद्धिजीवी, पत्रकार , साहित्यकार पधारे थे, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में कोई विशेष उपलब्धि हासिल की है। Des Raj Bhatnagar धर्मक्षेत्र-कुरुक्षेत्र के साथ प्रदेश तथा राष्ट् स्तर पर दो दर्जन से अधिक धार्मिक एवं सामाजिक सामाजिक संस्थाओं में अपनी नि:स्वार्थ भाव से पिछले कई वर्षो से नि:स्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं प्रदान करते आ रहे हैं।

Des Raj Bhatnagar को सम्मान
Des Raj Bhatnagar को सम्मान

इस अवसर पर पूर्व भारतीय सैनिक श्री कलि राम खिप्पल के सम्मान में 476वां स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया था। राष्ट्पति पुलिस पदक से सम्मानित, राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता, डायमंड रक्तदाता एवं पर्यावरण प्रहरी डाँ.अशोक कुमार वर्मा, जो हरियाणा पुलिस में उप निरीक्षण के पद पर अपनी अनथक सेवाएं प्रदान कर रहे हैं, उनकी कार्यशैली से प्रभावित होकर पुलिस के शीर्षस्थ अधिकारी द्वारा उन्हें वर्तमान में हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्टेल ब्यूरों की प्रदेश स्तर की अहम जिम्मेवारी भी सौंपी हुई है, जिसका वे अच्छे से निर्वहन भी कर रहे हैं।

उन्होंने अपने पूज्य पिताश्री के नक्शेकदम पर चलते हुए अपना सम्पूर्ण जीवन ही समाज सेवा/देश सेवा को पूर्णरुपेण समर्पित किया हुआ है। वे पिछले कई वर्षो से अपने पूज्य पिताश्री की स्मृति में 26 नवम्बर को राष्ट्रीय स्तर पर इस प्रकार के विशाल एवं भव्य कार्यक्रमों का आयोजन करते चले आ रहे हैं, जिसमें देश के कोने-कोने से हर साल हजारों की संख्या में साहित्यकार, बुद्धिजीवी एवं पत्रकार तथा अन्य कर्मठ समाजसेवी शिरकत करते हैं।

Des Raj Bhatnagar कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में अपनी 40 वर्षो की अनथक सेवा उपरान्त विगत 31 जनवरी, 2011 को अधीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे

उन सभी आमंत्रित अतिथियों का वे अपने निजि खर्चे पर शानदार तरीके से मान-सम्मान भी करते हैं, इसी कड़ी में कुरुक्षेत्र के 75 वर्षीय पत्रकार (वे किसी पहचान के मोहताज नहीं है) तथा कर्मठ समाजसेवी श्री देस राज भटनागर को सर्वश्रेष्ठ आजीवन सेवा सम्मान से नवाजा गया।

श्री Des Raj Bhatnagar कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में अपनी 40 वर्षो की अनथक सेवा उपरान्त विगत 31 जनवरी, 2011 को अधीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे, विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्ति के तत्काल पश्चात से वेे पत्रकारिता के पवित्र एवं सशक्त प्लेटफार्म के माध्यम से देश और समाज की नि:स्वार्थ भाव से सेवा करते आ रहे हैं।

विगत 15 जनवरी, 2014 से (प्रत्येक बुधवार को कु रुक्षेत्र से प्रकाशित) उनके द्वारा कुरुक्षेत्र क्रांति नामक समाचार-पत्र (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक समाचार-पत्र) का प्रकाशन किया जा रहा है, जिसका सारा वहन वे कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से मिलने वाली अपनी मासिक पेंशन से ही करते चले आ रहे हैं।

श्री भटनागर के अनुसार पत्रकारिता का क्षेत्र एक ऐसा पवित्र तथा तटस्थ प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से देश और समाज की सेवा की जा सकती है, वे अपनी नेक कमाई से इसी सेवाकार्य में नि:स्वार्थ भाव से जुटे हुए हैं। जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर उन्हें कई बार इस नेक कार्य के लिए सम्मानित भी किया जा चुका है।

अश्विनी वालिया, कुरुक्षेत्र

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Sant Samagam में Katha Kirtan करने की तैयारियों को लेकर राज्य मंत्री ने ली बैठक

Share This Article
Leave a Comment