बीते दिन बेखौफ अपराधियों ने कांवड़ियों से बंदूक के नोक पर किया लूटपाट
बरुण कुमार
बिहार: भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर बिहार सरकार और जिला प्रशासन के द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच श्रावणी मेला में कड़ी मजबूत सुरक्षा के बीच छेद मारी का काम हो ही गया। जहां जिला प्रशासन ने श्रावणी मेला में विधि व्यवस्था को लेकर, बिहार पुलिस,होम गार्ड सहित विशेष पुलिस की टीम शामिल किया गया था।हर मेला क्षेत्र से जुड़ी आस पास के पंचायतों में पुलिस जवानों की नियुक्ति की गई थी। ताकि दूरदराज से आए श्रद्धालुओं को किसी भी तरह का परेशानी नहीं हो। लेकिन इसके बावजूद भी बेखौफ अपराधियों ने शिवभक्त कांवड़ियों को निशाना बनाया। और लूटपाट की घटनो को अंजाम दिया। पुलिस को भनक तक नहीं मिली।
बता दे सुलतानगंज अजगैबीनाथ धाम उत्तरवाहिनी गंगा घाट से सिलीगुड़ी के बागडोगरा निवासी प्रसनजीत, संतोष और शुभंकर ने गंगा स्नान कर गंगाजल लेकर अपने निजी चार चक्का वाहन कार से अबजुगंज कुमैठा पथ, कटहरा रोड के रास्ते होते हुए बाबा देवघर के लिए रवाना हुए उसी दरमियान नारायणपुर के तरफ से आ रहे बाइक सवार तीन अपराधियों ने तरैटा मोड़ के पास बोल बम के गाड़ी को ओवरटेक कर रोक दिया। जैसे ही कार से कांवड़िया उतरना चाहा , अपराधियों ने हथियार तान दिया। बंदूक की नोक पर कांवड़ियों से 13000 नगदी सहित दो मोबाइल लूटपाट करते हुए,शोर नहीं मचाने की धमकी दिया गया। नहीं तो बुरा अंजाम होने की बात कहते हुए अपराधी फरार हो गए। कांवरियों ने हिम्मत दिखाते हुए।आ रहे राहगीरों को, अपनी घटना की आपबीती सुनाया। राहगीरों ने सुलतानगंज थाना का फोन नंबर दिया। कांवरियों ने इस घटना की जानकारी स्थानीय थाना सुलतानगंज को दी ।इस घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दल बल जवानों के साथ घटनास्थल पहुंचे। कांवरियों से बात करने के दौरान पुलिस ने, देवघर से लौटने पर थाना आने की बात कही। वहीं यह घटना आग की तरह फैल गई। वहीं कांवड़ियों को देवघर जाने, बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक करने की चिंता बढ़ने लगी। रूपया, मोबाइल, एटीएम कार्ड, अपराधी लेकर फरार हो गया। इसको लेकर स्थानीय लोगों के द्वारा ग्रामीण में चंदा कर 3000 हजार रूपए इकट्ठे किए। और वही डाक बम सेवा समिति को जानकारी मिलने पर,डाक बम सेवा समिति ने 3000 हजार के द्वारा कांवड़ियों को आर्थिक मदद कर 6000 हजार रूपए इकट्ठे कर कांवड़ियों को दिए, ताकि, और बाबा भोलेनाथ की जलाभिषेक करने के लिए देवघर रवाना किए। वहीं इस घटना को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी गई। आखिर सवाल उठता हैं, इतनी कड़ी सुरक्षा मजबूत होते हुए भी, अपराधियों ने, पुलिस प्रशासन को सवालों के घेरे में ला दिया।