Developed India संकल्प यात्रा का उद्देश्य है अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को लाभ मिले – श्री साहू
बड़वाह। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की Developed India संकल्प यात्रा तीसरे दिन मंगलवार को ग्राम मेहंदी खेड़ा व बड़ेल पहुंची एवं वहां के ग्रामीणों को केंद्र सरकार की योजनाओं से अवगत करवाया ग्राम पंचायत बड़ेल एवं मेहंदी खेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में बड़वाह विधानसभा प्रभारी लादूराम जी साहू ग्रामीण मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण काग नवल सिंह पवार ललित जाट मुकेश चोटिया अशोक मुंडेल खुमानसिंह चौहान सरपंच रिंकू बाई अमर सिंह संतोष अचाले कैलाश बघेल परमानंद दांगी ठाकुर भाई कुंडी दिनेश परिहार रिंकू जायसवाल बलराम हेंचा सहित अन्य सदस्य मंच पर उपस्थित थे जिन्होंने विभिन्न विभागों के हितग्राहियों से आवेदन लिए ।
स्वीकृति पत्रों का वितरण जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया इस दौरान ग्रामीणों को प्रधानमंत्री श्री मोदी के संदेश को एलईडी स्क्रीन के माध्यम से दिखाया गया ग्रामीण मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण काग एवं लादूराम जी साहू ने केंद्र शासन द्वारा दी जा रही।
विभिन्न योजनाओं को विस्तार से समझाया एवं Developed India संकल्प यात्रा का उद्देश्य बताते हुए अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक इस यात्रा का लाभ मिले यह अपील की। कार्यक्रम में सभी कर्मचारी अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन परेश विजय वर्गीय एवं सीताराम बर्वे ने किया आभार अमर सिंह पगारे ने माना।
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात Meat पर प्रदेश स्तर पर पूर्ण प्रतिबंध नहीं लगा