Developed India Sankalp Yatra आगामी दो दिवस में 11 पंचायतों में जाकर लोगाें को लााभान्वित करेेगी
झुंझुनू । Developed India Sankalp Yatra आगामी दो दिवस में 11 पंचायतों में जाकर लोगाें को लााभान्वित करेेगी। यात्रा के नोडल अधिकारी जवाहर चौधरी ने बताया कि 29 दिसम्बर को नवलगढ़ ब्लॉक के बसावा एवं देवगांव नूआ, चिड़ावा के चनाना एवं भुकसाना, सूरजगढ़ के जीणी एवं काजडा तथा खेतड़ी ब्लॉक के चारावास एवं मानोता जाटान में शिविर आयोजित होंगे। इसी प्रकार 30 दिसम्बर को नवलगढ़ ब्लॉक के घोडीवारा खुर्द एवं सोटवारा में तथा खेतड़ी ब्लॉक के लोयल में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
धातू निर्मित मांझे की बिक्री करने वालों पर होगी कार्रवाई झुंझुनू मकर संक्रांति पर्व पर पतंगबाजी के लिए ‘‘धातू निर्मित मांझा‘‘ तथा चाईनीज मांझा उपयोग में लिया जाता है। जो आमजन एवं पशु पक्षियों एवं दोपहिया वाहन चालकों के जान-माल का खतरा उत्पन्न होने को मध्यनजर रखते हुए ‘‘धातु निर्मित मांझा तथा चाईनीज मांझा की रोकथाम के लिए अपने-अपने क्षेत्र में उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है।
जिला मजिस्टे्रट बचनेश अग्रवाल ने बताया कि अपने क्षेत्र के लिए उपखण्ड मजिस्टे्रट अध्यक्ष होंगे, वहीं तहसीलदार, आयुक्त एवं अधिशाषी अधिकारी, विकास अधिकारी, संबंधित थानाधिकारी कमेटी में सदस्य होंगे। कमेटी समय-समय पर औचक निरीक्षण कर ‘‘धातू निर्मित मांझे को जब्त करने को जब्त किया जावें तथा बिक्री करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
दो स्थानीय अवकाश घोषित झुंझुनू जिला कलक्टर बचनेश अग्रवाल ने जिले में कलैण्डर वर्ष 2024 में दो स्थानीय अवकाश की घोषणा की है। जिला कलक्टर के आदेशानुसार 15 जनवरी को मकर संक्रांति तथा 2 सितम्बर लोहार्गल मेले पर स्थानीय अवकाश रहेगा। सतर्कता समिति की मासिक बैठक 29 दिसम्बर को
जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की मासिक बैठक 29 दिसम्बर को शाम 4 बजे वीसी के माध्यम से आयोजित की जाएगी। जिला कलक्टर बचनेश अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली इस बैठक में विभिन्न विभागों के कुल 10 प्रकरणों पर चर्चा की जाएगी। मनोनीत किए गए गैर सरकारी सदस्यों की सेवाऎं समाप्त
राज्य एवं जिला स्तरीय समितियां, आयोग, निमग, बोर्ड, टास्क फोर्स इत्यादि में गैर सरकारी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्यों के मनोनयन एवं सलाहकार के रूप में गैर सरकारी सदस्यों की सेवाऎं ली जा रही है। जिला कलक्टर बचनेश अग्रवाल ने प्रशासनिक सुधार विभाग के आदेशों के तहत उन्हें तुरन्त प्रभाव से समाप्त करने के निर्देश जारी किए है।
Developed India Sankalp Yatra के तहत ग्राम पंचायत हासलसर व नाटास में कैंप का आयोजन किया गया
उन्होंने बताया कि जिले में गठित समस्त समितियों इत्यादि में शासन के अनुमोदनुपंरात या अन्यथा नियुक्त, मनोनीत गैर सरकारी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्यों, परामर्शदाता की नियुक्ति एवं मनोनयन तुरन्त प्रभाव से समाप्त कर दिया है।हांसलसर और नाटास में विकसित भारत संकल्प यात्रा कैम्प आयोजित
Developed India Sankalp Yatra के तहत ग्राम पंचायत हासलसर व नाटास में कैंप का आयोजन किया गया। नाटास कैम्प में मे जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी, झुंझुनूं उपखंड अधिकारी कविता गोदारा ने निरीक्षण किया। Developed India Sankalp Yatra कैम्प में ब्लाक सांख्यिकी अधिकारी उदयपुरवाटी सुभाष चन्द्र पालीवाल,ने भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधान मंत्री सुरक्ष बीमा योजना,अटल पेन्शन योजना तथा संपर्क पोर्टल के बारे मे विस्तार से जानकारी दी।
कैम्प में विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र व जन्म प्रमाण पत्र, सुरक्षा बीमा योजना,जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेन्शन योजना , अयुष्मान कार्ड,मृदा कार्ड, आदि के लाभार्थियो को स्वीकृति व कार्डो का वितरण किया गया। इस दौरान तहसीलदार गुढ़ागौड़जी, ब्लाक सांख्यिकी अधिकारी उदयपुरवाटी, विकास अधिकारी उदयपुरवाटी, सीडीपीओ उदयपुरवाटी, ब्लांक पशु चिकित्सा अधिकारी, संरपचगण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं आमजन उपस्थित रहें।
आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के द्वारा तैयार ‘जिला सांख्यिकी : एक रुपरेखा’ व ‘जिला: एक दृष्टि’ फोल्डर का विमोचन जिला कलक्टर बचनेश कुमार अग्रवाल के द्वारा गुरुवार को किया गया। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर मुरारी लाल शर्मा व सहायक निदेशक पूनम कटेवा भी उपस्थित रहे।
जिला एक दृष्टि व फोल्डर में जिले की भौगोलिक स्थिति, जलवायु, कृषि , पशुपालन, शिक्षा, चिकित्सा, पुलिस, सिंचाई, सहकारिता,संचार, परिवहन आदि समस्त सूचनाओं का संग्रहण है। सांख्यिकी विभाग की सहायक निदेशक पूनम कटेवा ने बताया कि यह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए बेहद उपयोगी है। अन्य लोग भी इसे आवश्यकता अनुसार उपयोग में ले सकते हैं। यह सांख्यिकी विभाग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।
चंद्रकांत बंका, झुंझुनू
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढें- सप्त दिवसीय Camp के चौथे दिन खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन