DevelopedIndia Sankalp Yatra के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याएं सुनी किया निराकरण

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
DevelopedIndia Sankalp Yatra के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याएं सुनी
DevelopedIndia Sankalp Yatra के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याएं सुनी

DevelopedIndia Sankalp Yatra के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याएं सुनी किया निराकरण

भितरवार। भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा चलाई जा रही DevelopedIndia Sankalp Yatra के तहत सोमवार को ग्राम पंचायत धूआ एवं घाटीगांव मैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, लोकप्रिय केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक मोहन सिंह राठौड़ के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं जन सेवक साथियों द्वारा उपस्थित रहकर गरीब शोषित ,पीड़ित, आदिवासी, पिछड़े सरकार की योजनाओं से वंचित हितग्राहियों के फार्म भरवाकर तथा कई समस्याओं का तत्काल निराकरण कराया।

DevelopedIndia Sankalp Yatra के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याएं सुनी
DevelopedIndia Sankalp Yatra के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याएं सुनी

इस अवसर पर मुख्य अतिथि भानु सिंह राठौड़ ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि जो शासकीय योजना चल रही है उन योजनाओं से क्षेत्रीय जनता को अवगत कराने का आग्रह किया तथा पात्रता के आधार पर सत प्रतिशत लोगों को लाभ देने की बात कही।

वहीं अनिल चतुर्वेदी ने संबोधित करते हुए कहा इस मातृभूमि को मैं नमन करता हूं आज आप सभी के आशीर्वाद से यहां का बेटा, भाई विधायक निर्वाचित हुए मैं सभी को बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं जो आपने इस क्षेत्र के विकास को लेकर मौका दिया है ।

वहीं वी के दीक्षित DevelopedIndia Sankalp Yatra प्रभारी एवं प्रदेश कार्य समिति सदस्य सत्येंद्र धाकड़ द्वारा विस्तार से योजनाओं पर प्रकाश डाला एवं गरीब आदिवासी समुदाय के पीड़ित सभी लोगों से आग्रह किया कि आप सभी लोग अपनी-अपनी समस्याएं एवं योजनाओं के फॉर्म संबंधित अधिकारियों के पास जमा करें क्योंकि केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन की सरकार द्वारा आपको लाभ दिलाने के लिए यह यात्रा आपकी पंचायत में आई है।

सरकार का उद्देश्य अंतिम छोर के व्यक्ति को लाभ पहुंचाना है । इस कार्यक्रम को जिला उपाध्यक्ष विनोद बघेल ने भी संबोधित किया उपस्थित लाभांवित हितग्राहियों को हित लाभ वितरित किए।

आज की इस शिविर में प्रमुख रूप से भानु सिंह राठौड़, अनिल चतुर्वेदी, यात्रा प्रभारी सत्येंद्र धाकड़, जिला उपाध्यक्ष विनोद बघेल, पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष गिर्राज धाकड़, पूर्व सरपंच शैलेंद्र सिंह राठौड़, सरपंच लक्ष्मी नारायण जाटव, जनपद सदस्य रेनू आदिवासी, भानु शिवहरे, चंद्रभान राठौर, अभिषेक राठौर, मनोज आदिवासी तहसीलदार दिनेश चौरसिया, जनपद सीईओ बलवीर कुशवाह सहित संबंधित विभागों के आधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Bitter Cold के साथ नये साल की शुरुआत हुई

Share This Article
Leave a Comment