School Inspection: भितरवार में बीआरसीसी और बीएसी ने स्कूल का किया औचक निरीक्षण

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
School Inspection: भितरवार में बीआरसीसी और बीएसी ने स्कूल का किया औचक निरीक्षण
School Inspection भितरवार। मंगलवार को भितरवार बीआरसीसी और बीएसी ने संयुक्त रूप से नगर के वार्ड क्रमांक एक घाटमपुर के शासकीय प्राथमिक विद्यालय का औचक Inspection किया जिसमें एक नियमित शिक्षक एवं दो अतिथि शिक्षक दो दिन पूर्व से बगैर सूचना के अनुपस्थित पाए गए साथ ही स्कूल में तमाम अव्यवस्थाए भी देखने को मिली।

Inspection के दौरान घाटमपुर स्कूल की व्यवस्था ध्वस्त मिली

जिस पर उपरोक्त अधिकारियों के द्वारा कार्यवाही का प्रस्ताव बनाकर वरिष्ठ कार्यालय भेजा गया है। नगर के वार्ड क्रमांक की एक घाटमपुर स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय के Inspection उपरांत बीआरसीसी नरहरि मिश्रा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि, उपरोक्त विद्यालय में पदस्थ नियमित शिक्षक ख्याल सिंह के अलावा दो अतिथि शिक्षक रीना रावत और अशोक सिंह बिना सूचना के दो दिवस से अनुपस्थित मिले।
इस दौरान सबसे बड़ी बात सामने यह आई कि स्कूल के 20 बच्चों को मध्यान्ह भोजन वितरित नहीं किया गया तथा विद्यालय का संचालन रसोईया द्वारा होता हुआ मिला। वही विद्यालय के कक्षों का निरीक्षण किया गया तो उनमें काफी दिनों से सफाई का कार्य नहीं किया गया जिसके कारण गंदगी फैली हुई मिली।
वहीं शिक्षक अनुपस्थित होने के कारण विद्यालय आने वाले छात्र निरीक्षण से पहले घर जा चुके थे। वही स्कूल की लाइब्रेरी की किताबों पर धूल जमी हुई दिखी जिस पर स्कूल में फैली अव्यवस्थाओं और अनुपस्थित शिक्षकों के खिलाफ प्रस्ताव बनाकर वरिष्ठ कार्यालय के लिए कार्रवाई हेतु भेजा गया है। वहीं उन्होंने कहा कि आगामी समय में भी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया जाएगा जिससे कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार स्कूलों का संचालन निर्धारित समय पर हो सके और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।
Share This Article
Leave a comment