DevelopedIndia संकल्प यात्रा के क्रम में मंगलवार को भितरवार ब्लॉक के ईटमा और करहिया गांव ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र में जन जागरूकता रथ के साथ पहुंची।
भितरवार। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश भर में निकाली जा रही DevelopedIndia संकल्प यात्रा के क्रम में मंगलवार को भितरवार ब्लॉक के ईटमा और करहिया गांव ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र के क्षेत्रीय सांसद विवेक नारायण सेजवलकर के मार्गदर्शन में DevelopedIndia संकल्प यात्रा केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के एलईडी लगे जन जागरूकता रथ के साथ पहुंची।
जहां क्षेत्रीय सांसद श्री सेजवलकर ने मौजूद अन्य भाजपा नेताओं और यात्रा में चल रहे अधिकारियों कर्मचारियों के अलावा कई योजना का लाभ प्राप्त हितग्राहियों के साथ रथ का पूजन करते हुए उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव के गरीब से शहर की झुग्गी झोपड़ी तक योजनाएं पहुंचाने के लक्ष्य को लेकर प्रतिबद्धता जताते हुए गारंटी दी कि जो रह गए हैं उन्हें भी योजनाओं का भविष्य में लाभ दिया जाएगा।
उन्होंने विभिन्न योजनाओं का लाभ ले चुके लाभार्थियों का आवाहन किया कि आप एंबेसडर बनकर दूसरों को भी योजनाओं के माध्यम से किस प्रकार फायदा पहुंचा है और किस प्रकार हमारे जीवन में बदलाव आया है उसके संबंध में अवगत कराएं। वहीं उन्हें अभी योजनाओं से जागरूक करें और उन्हें भी किसी प्रकार लाभ प्राप्त किया जा सकता है जिसके संबंध में बताएं।
मंगलवार को सर्वप्रथम DevelopedIndia संकल्प यात्रा विकासखंड के ग्राम ईटमा पहुंची जहां यात्रा में मुख्य रूप से पहुंचे क्षेत्रीय सांसद विवेक नारायण सेजवलकर और अन्य भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों का स्थानीय निवासी एवं जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र सिंह रावत द्वारा यात्रा रथ सहित अतिथियों का स्वागत किया गया।
वही यात्रा में प्रमुख रूप से चल रहे विभिन्न विभागों के अधिकारियों के द्वारा पंचायत भवन पर सामूहिक रूप से अलग-अलग स्टॉल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और अधिकतर समस्याओं का समाधान मौके पर किया गया शेष समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द समय सीमा में करने का आश्वासन दिया गया।
वही यात्रा के माध्यम से क्षेत्रीय सांसद श्री सेजवलकर, जिला उपाध्यक्ष अमिताभ सिंह हरसी, चीनौर मंडल प्रभारी व जिला उपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र सिंह रावत, प्रद्युम्न पटेल जिला पंचायत सदस्य व पूर्व मंडी अध्यक्ष जितेंद्र सिंह रावत, मंडल अध्यक्ष राकेश शिवहरे, यात्रा प्रभारी विनोद बघेल, सह प्रभारी उदयभान सिंह रावत, हेमंत सिंह रावत, रामकृष्ण सिंह रावत, बृजेंद्र सिंह गुर्जर आदि के द्वारा केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कई हितग्राहियों को प्रधानमंत्री ग्राम आवास योजना के आवास की चाबी शॉपी तो कई बालिकाओं को लाडली लक्ष्मी योजना का प्रमाण पत्र एवं उज्जवला योजना के भी प्रमाण पत्र देते हुए निशुल्क खाद्यान्न पात्रता के संबंध में पात्रता पर्ची मौके पर ही दी गई।
इस दौरान क्षेत्रीय सांसद श्री सेजवलकर ने सभी ग्राम वासियों को अस्वस्त किया कि जो लोग योजनाओं के लाभ से पात्र होने के बाद छूट गए हैं उन्हें भी जल्द से जल्द योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। वहीं अन्य भाजपा नेताओं के द्वारा भी डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियां बताते हुए अपील की आगामी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को चुने।
DevelopedIndia संकल्प यात्रा के दौरान क्षेत्रीय सांसद विवेक नारायण सेजवलकर के द्वारा शांति धाम का हुआ लोकार्पण
क्योंकि पिछले 70 सालों में जो विकास आम गरीब, मजदूर, शोषित, पीड़ित वर्ग का होना थी वह नहीं हो सका जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली 10 साल की केंद्र सरकार और प्रदेश की डबल इंजन की सरकार ने पूरा करने का काम किया है। इस दौरान यात्रा करहिया गांव भी पहुंची वहां भी ग्राम वासियों के द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया।
इस दौरान यात्रा में प्रमुख रूप से एसडीएम देवकीनंदन सिंह के मार्गदर्शन में जनपद सीईओ एलएन पिप्पल, सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी अवधेश पांडे एवं यात्रा प्रोग्राम प्रभारी मानसिंह सोलंकी सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
DevelopedIndia संकल्प यात्रा के दौरान क्षेत्रीय सांसद विवेक नारायण सेजवलकर के द्वारा जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र सिंह रावत के स्थानीय ग्राम ईटमा में ग्राम पंचायत द्वारा साढ़े बारह लाख रुपए की लागत से की तैयार किए गए शांति धाम का लोकार्पण किया गया। इस दौरान कई ग्रामवासी और भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – DevelopedIndia Sankalp Yatra के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याएं सुनी किया निराकरण