धीरेंद्र शास्त्री की कथा में उमड़े श्रद्धालु, भगदड़ में बेहोश हुए लोग

Aanchalik Khabre
3 Min Read
Mobile Photography Modern YouTube Thumbnail 9

 

रूपम के वर्मा

बागेश्वर सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दिव्य दरबार, ग्रेटर नोएडा में लगा हुआ है। अपना पर्चा खुलवाने और धीरेन्द्र शास्त्री की एक झलक पाने के लिए, लाखों लोग बेताब थें। लाखों की संख्या में भीड़ कार्यक्रम स्थल पर पहुंची । हालत यह थे कि, वीआईपी पास और मीडिया कर्मियों को भी एंट्री नहीं मिल रही थी । ग्रेटर नोएडा के जैतपुर में इन दिनों, बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा श्रीमद् भागवत कथा सुनाई जा रही है. कथा को सुनने के लिए हजारों श्रृद्धालुओं के आने से, नोएडा मेट्रो की सेवा प्रभावित हो गई। हाल यह था कि, नोएडा मेट्रो के हर स्टेशन पर भीड़ नजर आ रही थी। बुधवार को कार्यक्रम के तीसरे दिन, धीरेंद्र शास्त्री द्वारा दिव्य दरबार लगाया गया था. बताया जा रहा है कि, दिव्य दरबार में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच गए, जिसकी वजह से वहां व्यवस्था चरमरा गई.

भीषण गर्मी की वजह से लोग बेहाल हो गए. ऐसे में भगदड़ भी मच गई. जानकारी के अनुसार, अचानक मची भगदड़ के बाद कई श्रद्धालु चोटिल भी हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भगदड़ को लेकर आयोजकों का कहना था कि, उन्होंने बड़े स्तर पर श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था की थी, लेकिन दिव्य दरबार के मौके पर श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ उमड़ गई, जिसका अंदाजा उन्हें पहले से नहीं था. मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को दिव्य दरबार में उमड़ी भीड़ के बाद वहां पर अफरातफरी मच गई, जिसके बाद कई श्रद्धालु चोटिल भी हो गए. मौके पर जिला प्रशासन और पुलिस ने पहुंचकर, स्थिति को संभाला और घायल श्रद्धालुओं को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है. कथा स्थल पर अफरातफरी को देखते हुए, जिला और पुलिस प्रशासन के अनुरोध पर, दिव्य दरबार को बीच में ही रोक दिया गया. प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि वे, घर जाएं और टीवी या मोबाइल पर ही बाबा का प्रवचन सुने. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए, धीरेंद्र शास्त्री ने भी श्रद्धालुओं से कहा कि अब वह दिव्य दरबार को समाप्त कर रहे हैं.

 

Share This Article
Leave a Comment