रमेश कुमार पाण्डे
जिला कटनी – जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम इटौली में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा चल रही है जिसमें शुक्रवार को कथा वाचक ने भगवान श्रीकृष्ण रुक्मिणी विवाह की कथा को सुनाया है । कथावाचक ने बताया की भगवान श्री कृष्ण अनेक गोपियों से रासलीला करते हुए श्री राधा रानी से स्नेह रखते है । परंतु उनका विवाह रुक्मिणी से होता है ।भगवान श्रीकृष्ण की बारात की झांकी बहुत सुंदर निकली गई ।ग्राम के भक्तों श्रद्धालुओं ने भगवान की बारात की झांकी में झूम झूम कर नृत्य किया एवं श्रीकृष्ण रूक्मणी का विवाह विधि विधान रीति रिवाज से सम्पन्न किया गया ।
जिसमें ग्राम के वरिष्ठ ,महिलाएं ,युवा और बच्चे शामिल हुए है । इस अवसर पर कांग्रेस मंडल अध्यक्ष विकास जैन , सतीश दुबे , युवा कांग्रेस मंडल अध्यक्ष पिंटू तिवारी रामनाथ तिवारी ,रामदास दुबे ,शशिकांत तिवारी राजीव तिवारी ,रजनी कांत तिवारी, आनंद दुबे,सूरज पटेल , जनपद सदस्य अखिलेश राजभर ब्रह्म दत्त दुबे शेष नारायण तिवारी शशि तिवारी संतोष सेन विश्वनाथ दुबे सूरज गिरी सत्येंद्र सिंह महेंद्र सिंह रिंकू दुबे सेलू दुबे आदि उपस्थित रहे।