मोतिहारी-बाल विकास परियोजना में फर्जी बहाली घोटाला चरम पर-आँचलिक ख़बरें-अरविन्द कुमार

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 102

बाल विकास परियोजना(ICDS) में फर्जी बहाली घोटाला चरम पे है मेघा सूची में नंबर एक की कैंडीडेट को बहाली न कर दूसरे नंबर की कैंडिडेट को बहाली कर देना बड़ा सवाल है इसका एक बानगी हम बताते है कि सुशाशन बाबू की सरकार में मोतिहारी के पकड़ीदयाल प्रखंड के अंतर्गत सिरहा पंचायत वार्ड न 08 में आँगनबड़ी में सेविका और सहायिका बहाली को लेकर हुआ हल्ला हंगमा मौके पर पहुंची पुलिस
हल्ला हंगमा के बाद पर्वेक्षिका प्रिय कुमारी ने आम सभा को लिखित रूप से रद कर दिया
माधुरी कुमारी ने पर्वेक्षिका प्रिया कुमारी पर लगाये आरोप
जब आम सभा रद हो गई उसके बाद बिना आम सभा के ही मोटी रकम लेकर कम अंक वाले कैडिडेट सुमावती कुमारी का सेविका में बहाली कर दी गई
माधुरी कुमारी लीस्ट में एक नंबर पर है अधिक अंक भी है ,उसके बाद भी कम अंक वाले का बहाली क्यों हो गई
सुमावती कुमारी का ससुर आज भी वार्ड सदस्य के पद पर है
माधुरी कुमारी ने आरोप लगाया है ,सुमावती कुमारी सही से दो लाइन किसी विषय पर लिख नहीं सकती है पहले सुमावती कुमारी सहायिका के पद पर थी अब अचानक सेविका बन गई
अब सवाल है क्या बच्चो को सही शिक्षा सुमावती कुमारी दे पायेगी

Share This Article
Leave a Comment