, आर्म्स ऐक्ट का मामला दर्ज,,!!
एक वारंटी गिरफ्तार कोतवाली, पुलिस कि कार्रवाई,,!!
सिंगरौली (बैढ़न) कोतवाली क्षेत्र के कचनी एवं देवरा में घातक औजार बका लेकर गुंडागर्दी करने वाले दो बदमाशों सहित लम्बे समय से फरार चल रहे वारंटी को गिरफ्तार कर पुलिस टीम ने न्यायलय में चालान किया जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है
एसपी सिंगरोली अभिजीत रंजन के निर्देश पर टीआई अरुण पाण्डेय के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने देवरा निवासी धीरेंद्र ऊर्फ बलई एवं करैल टोला कचनी निवासी छोटेलाल के कब्जे से जानलेवा औजार बका बरामद करते हुए 25 बी आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है वहीं वारंटी बृजेश कुशवाहा को पकड़ कर न्यायालय में पेश किया गया है
इस कार्रवाई में प्र.आ.दीपनारायण अवधेश पटेल सुर्यभान साकेत डीएन सिंह आरक्षक जीतेंद्र सिंह सेंगर पंकज महेश श्यामसुंदर शामिल रहे
सिंगरौली-अवैध औजार के साथ गुंडागर्दी करते दो बदमाश पकड़े गए-आँचलिक खबरे-अजय पांडेय

Leave a Comment Leave a Comment