युवक की काटी गर्दन , शिनाख्त मिटाने को जलाया शव-आंचलिक ख़बरें-मोअज्जम हुसैन जाफरी

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 10

बरेली के कोतवाली क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब कोतवाली से कुछ ही कदमों की दूरी पर एक युवक की गला रेतने के बाद जलाकर हत्या कर दी गई…मामले की जानकारी होते ही पुलिस के आलाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए।

यह बरेली के सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र का आजम नगर है यहां कुमार टोकेज के पास बीती रात गारमेंट्स की दुकान पर काम करने वाले युवक मोनू सक्सेना की निर्मम हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस के मुताबिक पहले गला काटा और बाद में पहचान छिपाने के लिए उसे आग के हवाले कर दिया। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया साथ ही मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। वही मृतक मोनू के परिवार वालों का कहना है कि मोनू का किसी से विवाद नहीं है साथ ही मोनू जिस गारमेंट्स की दुकान पर काम करता है उसके मालिक का भी कहना है मोनू व्यवहार का अच्छा लड़का था उसका पिछले चार सालों में किसी से विवाद नहीं हुआ..

Share This Article
Leave a Comment