खण्डवा जिले की वन विभाग की चाँदगढ़ रेंज के कक्ष क्रमांक 234 उत्तर खाडी नदी के जंगल में 8 मार्च 2019 की रात में सागौनों की कटाई करने के बाद सागौन के पेड़ों को तो देवास जिले में पार कर दिया गया ,लेकिन इससे पहले आरोपी फरार होते वन विभाग की टीम ने उन्हें पकडा ।पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि कहां-कहां से पेड़ काटे हैं। इसके बाद लगभग गिनती में 25 सागौन के पेड़ काटे जाने की पुष्टि की गई वन विभाग के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए लगातार इस मामले पर जांच जारी रखी मुख्य आरोपी जमिल मंसूरी जो की फ्रारार बताया जा रहा है उसके दोस्त को गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ की जिसमे उसके द्वारा इन सागवान की लकड़ियों को। भीलवाड़ा के एक आरा मशीन संचालक को बेचना बताया गया ओर उसकी निशान देही के आधार पर भीलवाड़ा राजिस्थान से stf भोपाल और वन विभाग की टीम ने बढ़ी कार्यवाही करते हुए भीलवाड़ा के आरा मशीन संचालक को अवैध सागवान के साथ धर दबोचा जिसके बाद लकड़ियां जप्त कर पुनासा के चाँदगढ़ रेंज आफिस में लाया गया और गिरफ्तार आरोपियों को भी लाया गया stf भोपाल और वन विभाग द्वारा यह अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही मानी जा रही है