सुपौल में 15 दिन से चल रहा शाहीन बाग़ की तरह धरना-आंचलिक ख़बरें-मोहम्मद नजीर आलम के साथ बाबुल कुमार

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 76

https://youtu.be/ww9cyp6z5m8

.सुपौल के बस बिट्टी रोड में 15 दिनों से लगातार शाहीन बाग की तरह अनिश्चितत कालीन धरना !

सुपौल के बस बिट्टी रोड में लगातार 15 दिनों से चल रहे एनआरसी एनपीआर और सीए ए को लेकर शाहीन बाग की तरह एक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जिसकी अध्यक्षता कर रहे एहसान उल हक साहब और समाजसेवी जमालुद्दीन साहब के नेतृत्व में आज पप्पू यादव जी का स्वागत किया गया जिसमें की पप्पू यादव ने भी मोदी पर निशाना साधा और जोर शोर से आजादी के नारे लगाए वही और भी कार्यकर्ताओं ने मिलकर हिस्सा लिया जिसमें (प्रदेश सचिव मोहम्मद साकिब इकबाल, समाजसेवी जमालुद्दीन साहब , काशीफूर रहमान ,मुजम्मिल हुसैन, एहसानउल हक, जियाउर रहमान , हाजी अब्दुल रसीद साहब मोहम्मद अली गगन ठाकुर संतोष यादव अन्य कार्यकर्ताओं और महिलाएं बच्चे काफी मात्रा मे अनिश्चितकालीन धरना को सफल बनाया और तमाम कार्यकर्ताओं ने भी मिलजुल कर हिस्सा लियाऔऱ शांति पूर्ण सभा कों संपन्न किया.

Share This Article
Leave a Comment