Shri Ramchandra की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर चित्रकूट जिला कारागार में राम कथा का शुभारंभ

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
IMG 20240117 WA0148 e1705560405862

Shri रामकथा का शुभारंभ देवी राजराजेश्वरी जी के मुखारबिंद से हुआ

चित्रकूट। Shri Ram मंदिर अयोध्या में दिनांक 22 01 2024 को प्रस्तावित प्राण- प्रतिष्ठा कार्यक्रम से कारागार में निरुद्ध बंदियों को जोडने उनके मन में जनकल्याण, सत्कार्य की भावना विकसित करने , दुराचरण से विरत करने के उद्देश्य से कारागार में मुख्य अतिथि के रूप में जिला जज विकास कुमार प्रथम, जिला अधिकारी अभिषेक आनंद, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, अपर जिला जज/ सचिव जिला विधि के सेवा प्राधिकरण फारूक इनाम सिद्दीकी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सूर्यकांत दुबे की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर आज जिला कारागार चित्रकूट रगौली में रामकथा का भव्य शुभारंभ हुआ।

aanchalikkhabre.com Shri Ramchandra भगवान की प्राण प्रतिष्ठा

मर्यादा पुरुषोत्तम Shri Ram के आशीर्वाद से अभिसिंचित करने आज कारागार में राजराजेश्वरी धर्मार्थ ट्रस्ट अयोध्या से पधारीं देवी राजराजेश्वरी जी के मुखारबिंद से तीन दिवसीय रामकथा का शुभारंभ हुआ । इस कार्यक्रम के आयोजन में राज राजेश्वरी धर्मार्थ ट्रस्ट अयोध्या जी से पधारे महंत अखिलेश दास की महती भूमिका रही ।

रामकथा सुनते हुए बंदीगण भक्तिभाव से अभिभूत हो गये और उन्हें आजीवन अपराध से विमुख रखने का संकल्प लिया । इस अवसर पर जेल अधीक्षक शशांक पांडे, जेलर संतोष कुमार वर्मा, जेल चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रामानुज सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

प्रमोद मिश्रा, चित्रकूट

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Wall Writing कार्यक्रम भाजपा सरकार के नारे के साथ शुरु हुआ

 

Share This Article
Leave a comment