जान जोखिम मे डालकर बच्चे कुएं से खींच रहे पानी जरा सी चूक जान पर पड़ सकती है भारी
जनपद पंचायत जबेरा की ग्राम पंचायत वीजाडोंगरी में बीते एक पखवाड़े से नल-जल योजना ठप है। जिस कारण गांव में जल संकट बन गया है। ग्रामीणों को परेशानी हो रही है, बच्चे बुजुर्ग युवा महिलाएं मीलों की दूरी से पानी ढोने के लिए मजबूर हैं. भीषण गर्मी में तपती दुपहरी मैं भी ग्रामवासी साइकिल पर कुप्पे टांगे बच्चे, बच्चियां पीने के लिए जरूरी पानी की तलाश में निकल जाती हैं, वही बुजुर्ग महिलाएं गांव से मीलों की दूरी पर, कुएं पर सुबह से शाम तक लोगों की भीड़ लगी रहती, ग्राम की नल जल योजना की पेयजल आपूर्ति करने वाली विद्युत मोटर, बीते एक पखवाड़े से खराब पड़ी हुई है, सुधार.नहीं करवाया गया है. यही वजह है पूरा गांव की पेयजल की किल्लत से जूझ रहा है. ऐसे में नल जल योजना से घरों में पानी की सप्लाई ठप है। ग्रामीणों की पेयजल समस्या समाधान की ओर ग्राम पंचायत का ध्यान नहीं है, लोगों ने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत प्रशासन की अनेदखी से पेयजल संकट बना हुआ है. ग्रामीणों ने जनपद के अधिकारियों से गांव में पेयजल आपूर्ति बहाल करने के लिए खराब विधुत मोटर के अति शीघ्र सुधार कार्य की मांग की है.