झुंझुनू-सूरजगढ़ के कार्यवाहक बीडीओ निलंबित-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
1 Min Read
logo

झुंझुनू। झुंझुनू जिले की सूरजगढ़ पंचायत समिति के दो कार्यवाहक विकास अधिकारियों को निलंबित किया गया है। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की ओर से निलंबन के आदेश दिए गए हैं। निलंबन काल के दौरान दोनों का मुख्यालय जिला परिषद चूरू किया गया है। सूरजगढ़ पंचायत समिति के पूर्व पंचायत प्रसार अधिकारी (कार्यवाहक बीडीओ) अलाउद्दीन व वर्तमान सहायक सचिव (कार्यवाहक बीडीओ) मानसिंह को निलंबित किया गया है। गौरतलब है कि तत्कालीन कार्यवाहक विकास अधिकारी अलाउद्दीन व वर्तमान कार्यवाहक विकास अधिकारी मानसिंह के खिलाफ जिला परिषद की 11 सितंबर को हुई बैठक में सदस्य सोमवीर लाम्बा ने सूरजगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में प्रशासन एवं स्थापना समिति की बैठक बुलाए बिना बगैर अनुमति के ग्राम विकास अधिकारियों व कनिष्ठ सहायकों का काफी संख्या में स्थानांतरण करने का मुद्दा उठाया था। जिस पर विभाग ने जांच की जिसमें पद के दुरूपयोग किया जाना पाया गया। जिस पर विभाग ने कार्यवाही करते हुये दोनो कार्मिको को निलम्बित किया है।

Share This Article
Leave a Comment