झुंझुनू।राजस्थान प्रदेश सरकार के संयुक्त शासन सचिव आशीष मोदी द्वारा जारी की गई प्रदेश के आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची में वर्तमान झुंझुनू जिला कलेक्टर रवि जैन को शासन सचिव परिवहन विभाग एवं आयुक्त परिवहन विभाग राजस्थान जयपुर लगाया गया है।वहीं उनके स्थान पर उमरदीन खान झुंझुनू के नए जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट होंगे।उमरदीन खान अभी कार्यकारी निदेशक (यातायात) राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम जयपुर के पद पर आसीन रहे।झुंझुनू को मिले नए जिला कलेक्टर उमरदीन खान सवाई माधोपुर जिले के रहने वाले हैं।इन्होंने बीकॉम ऑनर्स के साथ एम ए इकोनॉमिक्स में किया है साथ ही कानून में स्नातक की उपाधि भी प्राप्त की है।