अमरपाटन – जय जवान- जय किसान का नारा लगाते हुए निकाली गई जन जागरण यात्रा, पूर्व मंत्री डॉ. राजेन्द्र कुमार सिंह(दादा भाई) के नेतृत्व में सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ निकली यात्रा, सतना चौरहे से शुरू होकर लालपुर के लिए निकली जन जागरण यात्रा, महंगाई विरोधी लगाए जा रहे नारे।
जन जागरण रैली निकाली गयी-आँचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
