झुंझुनूं। पंचायती राज संस्थाओं की योजनाओं, परिसंपत्तियों तथा वित्तीय लेनदेन को पारदर्शी बनाने की सरकार की नीति पालना में आय व्यय को प्रिया सॉफ्ट पर प्रदर्शित नहीं करने वाली करीब 60 ग्राम पंचायतों के बैंक खाता पर नवंबर के दूसरे सप्ताह से रोक लग सकती है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास जाट द्वारा संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच व सचिवों को चेतावनी दी गई थी, कि चालू वर्ष 31 अक्टूबर तक के समस्त लेनदेन को ऑनलाइन प्रदर्शित करते हुए एक सप्ताह में खाता बही क्लोज कर दिया जाये। अन्यथा ऐसी संस्थाओं से नवंबर में राशि निकासी पर रोक लगा दी जाएगी।
भारत सरकार की ई-पंचायत योजना के तहत प्रत्येक पंचायत को अपनी कार्ययोजना को एम एक्शन सॉफ्ट पर प्रदर्शित करनी होगी। प्रत्येक वित्तीय लेनदेन को प्रतिदिन प्रिया सॉफ्ट पर प्रदर्शित किया जाएगा। कार्य में शिथिलता बरतने वाली ग्राम पंचायतों को नियमित तौर पर दिया जाने वाला अनुदान भी रोक दिया जाएगा।
झुंझुनू-प्रिया सॉफ्ट पर आय व्यय ऑनलाइन प्रदर्शित नहीं तो रुकेगा अनुदान – जाट -आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी
Leave a Comment Leave a Comment