मिलन समिति द्वारा दिनांक 20-01-2022 दिन गुरुवार को श्री राकेश रघुवंशी जी जिला धार से मां मैहर धाम मॉ शारदा देवी जी के दर्शन हेतु नंगे पैर पैदल चल रहे हैं ।उनकी यह पैदल यात्रा का नरसिंहपुर में आगमन हुआ ,जो कि ग्रीन पार्क होटल में समिति के मार्गदर्शक आदरणीय एस. के. चतुर्वेदी जी पेंशनर समाज के उप प्रांताध्यक्ष एवं जिला शाखा अध्यक्ष ,श्री बिरजू जाटव उप प्रांताध्यक्ष
म. प्र. लघु वेतन कर्मचारी संघ, नेतृत्व में श्री छोटू पटैल ,श्री गोपाल पुरी गोस्वामी,श्री संजय राय, श्री दीपक रावत के साथ – साथ नर्मदा भक्त आदरणीय मुकेश मेहरा एवं वीरू भैया के द्वारा आत्म सम्मान कर उनके प्रसादी एवं आवास की व्यवस्था की गई।