घने कोहरे के कारण इको कार की ट्रक से जोरदार टक्कर चार हुए गंभीर घायल -आंचलिक ख़बरें -सुनील कुमार

News Desk
By News Desk
2 Min Read
sddefault 54

आंवला भमोरा रोड पर इफको फैक्ट्री के समीप रविवार सुबह तड़के ईको कार और ट्रक में जोरदार टक्कर होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं घटना के दौरान मची चीख पुकार घटना रविवार सुबह 7:00 बजे बरेली जा रही इको कार की इफको फैक्ट्री के समीप ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई जिसमें इको गाड़ी छतिग्रस्त हो गई बही गाड़ी में सवार लोग बुरी तरह फस गए सूचना पर भमोरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस ने कार में फंसे चालक को ग्रामीणों की मदद से बहार निकाल कर सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया बही पुलिस ने ट्रक और इको कार कब्जे में लेकर फरार हुये ट्रक चालक की तलास शुरू कर दी है आंवला थाना के गांव रामनगला के सतीश पुत्र श्री राम का तीन दिन पूर्व गांव रामनगला में बाइक ने उनकी साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी थी जिसको लेकर बरेली अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था इसी दौरान रविवार रात्रि में इलाज के दौरान सतीश की मृत्यु हो गई बही सतीश कि मृत्यु की सूचना पर गांव रामनगला से मदनलाल (40) पुत्र ढाकन लाल ,संजय शर्मा (38) पुत्र राम खिलौना शर्मा ,सहदेव शर्मा (25) पुत्र सुधीर शर्मा , राधेश्याम(60) पुत्र श्री राम बरेली इको गाड़ी से रविवार सुबह मिलने जा रहे थे तभी आंवला भमोरा रोड इफको फैक्ट्री के समीप इको कार की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई जिसमें चालक बुरी तरह से कार में फस गया और चीख-पुकार होने लगी बही पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला जिसमें ईको कार में सवार चारों गंभीर रूप से घायल हो गए बही सूचना पर पहुंची भमोरा थाने की पुलिस नें घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया है बही तीन की हालत गंभीर बनी हुई है

Share This Article
Leave a Comment