कार एवं बाइक की जोरदार टक्कर, बाइक सवार गंभीर-आँचलिक ख़बरें-मोहित साहू

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 87

मुहारी खनियाधाना थाना क्षेत्र के भिंड भोपाल हाइवे रेड़ी चैराहा पर दोपहर 1.30 बजे एक कार क्रमांक एम पी 04 सी वाय 6530 जो चंदेरी से पिछोर की ओर जा रही थी उसी दौरान सामने से आ रही बाइक क्रमांक ईयू पी 94 क्यू 2316 की आपस मे भिड़ंत हो गई जिसमें बाइक सवार रोशन पुत्र पन्ना आदिवासी एवं मनोज पुत्र मीरा आदिवासी निवासी वनगवा थाना तालबेहट गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायल रिश्ते में चाचा भतीजे है जो अपनी बिटिया का रिश्ता करने खनियाधाना के सिलपुरा जा रहे थे। जिन्हें वीट प्रभारी एस आई रामवरण सिंह तोमर एवं आरक्षक अरुण मेवाफरोश ने विनोद शिवहरे की गाड़ी से घायलों को उपचार हेतु तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खनियाधाना भिजवा दिया। खनियाधाना से दोनों गंभीर घायलो को जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया। इमरजेंसी सेवाओं पर कई बार कॉल किया गया शासन की कोई सेवा मुहैया नहीं कराई गई तब जाकर प्राइवेट वाहन से उनको हॉस्पिटल भेजा खनियाधाना थाना क्षेत्र का है पूरा मामला.

Share This Article
Leave a Comment