रूरल मार्ट में महिलाओं ने अचार, पापड़, मसाले के साथ अन्य सामग्री कराईं उपलब्ध, जिला पंचायत सीईओ प्रथम ग्राहक बनें-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 10 at 9.00.59 AM

 

जिला कटनी – प्रदेश की महिलाएं न सिर्फ आत्मनिर्भर बनें बल्कि स्व रोजगार से जुड़कर दूसरों को भी रोजगार उपलब्ध कराएं, इस मंशा को लेकर प्रदेश सरकार काम कर रही है। आजीविका मिशन द्वारा संचालित स्व सहायता समूहों को स्व रोजगार के लिए प्रेरित किया जा रहा है और जिले में महिलाएं लगातार आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा रही हैं। इसी के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला पंचायत सीईओ जगदीश चंद्र गोमे ने जागृति कॉलोनी शहडोल रोड पर नाबार्ड से वित्त पोषित व मां जालपा संकुल स्तरीय संगठन द्वारा संचालित आजीविका रूरल मार्ट का मंगलवार को पूजन कर शुभारंभ किया।

रूरल मार्ट में महिलाओं द्वारा अचार, पापड़, मसाले, दाल, चावल, कपड़े, चूड़ी, मिट्टी व बांस के बर्तन, चिप्स आदि बिक्री के लिए उपलब्ध कराए गए हैं। सीईओ जिला पंचायत श्री गोमे ने समूह की महिलाओं से उत्पादों के संबंध में जानकारी ली। साथ ही बैंक अधिकारियों की मौजूदगी में उत्पादों के निर्माण, विक्रय, प्रचार-प्रसार आदि के संबंध में चर्चा की। रूरल मार्ट का उद्घाटन करने के साथ ही जिला पंचायत सीईओ श्री गोमे प्रथम ग्राहक भी बने और उत्पादों की खरीदी करने के साथ ही डिजीटल पेमेंट करते हुए महिलाओं को भी डिजीजल पेमेंट को लेकर प्रोत्साहित किया। श्री गोमे ने कहा कि स्व रोजगार की स्थापना से न सिर्फ महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी बल्कि सामाजिक व आर्थिक रूप से भी उन्नत व मजबूत होंगी।

Share This Article
Leave a Comment